* टैक्स एक्सपर्ट की सहायता ₹999 से शुरू
* रिफंड ट्रैकिंग और टैक्स नोटिस अलर्ट उपलब्ध
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*जियो-फाइनेंस ऐप ने करदाताओं के लिए टैक्स फाइलिंग और प्रबंधन को सरल और किफायती बनाने हेतु नया मॉड्यूल लॉन्च किया है। मात्र ₹24 से शुरू होने वाला यह मॉड्यूल ‘टैक्सबडी’ के सहयोग से विकसित किया गया है, जो ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग और सलाहकार सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है।
मॉड्यूल में दो प्रमुख सेवाएं शामिल हैं—टैक्स फाइलिंग, जो पुरानी और नई कर-व्यवस्थाओं के बीच स्पष्टता प्रदान कर 80सी व 80डी जैसी धाराओं के तहत बचत में मदद करती है, तथा टैक्स प्लानर, जो भविष्य की टैक्स देनदारियों का अनुमान व कमी का मार्गदर्शन देता है।
उपयोगकर्ता स्वयं रिटर्न दाखिल कर सकते हैं (₹24 से शुरू) या विशेषज्ञ-सहायता प्राप्त फाइलिंग का विकल्प चुन सकते हैं (₹999 से शुरू)। आईटीआर दाखिल करने के बाद ऐप के माध्यम से रिटर्न की स्थिति व रिफंड ट्रैकिंग की जा सकती है, साथ ही टैक्स नोटिस अलर्ट भी प्राप्त होते हैं।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ हितेश सेठिया ने कहा, “यह मॉड्यूल टैक्स फाइलिंग की जटिलताओं को दूर कर डिजिटल-फर्स्ट, सुलभ और प्रभावी वित्तीय समाधान प्रदान करेगा।”