Home बिजनेस टाटा स्टारबक्स नए स्टोर खोलेगी

टाटा स्टारबक्स नए स्टोर खोलेगी

0

टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज भारत में 2028 तक अपने स्टोरों की संख्या 1,000 तक पहुंचाने या हर तीन दिन में एक नए स्टोर की शुरुआत करने की योजना की घोषणा की। इससे पहले कंपनी ने नवंबर में लंबी अवधि की ट्रिपल शॉट रीइंवेन्शन स्ट्रैटेजी पेश की थी। इस रणनीति का पूरा ध्यान स्थानीय पार्टनर्स को रोज़गार के लिए तैयार करने, बेहतर अनुभव के साथ ग्राहकों को सेवाएं देने वाले नए स्टोर्स की शुरुआत करने की ओर है। साथ ही कंपनी दुनिया भर में स्टारबक्स के ग्राहकों के बीच भारतीय मूल की कॉफी को बढ़ावा देना चाहती है।

ट्रिलियर डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका भारत अब तेजी से आर्थिक वृद्धि कर रहा है। आर्थिक पूर्वानुमानों के मुताबिक देश 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है, ऐसे में यह स्टारबक्स के लिए प्रमुख क्षेत्र बन गया है। पूरी दुनिया में भारत स्टारबक्स के सबसे तेज़ी से वृद्धि करते बाज़ारों में से एक है। इसी रणनीतिक महत्व की वजह से कंपनी आने वाले दिनों में भारत में अपनी उपस्थिति को दोगुना करने वाली है।

स्टारबक्स कॉफी कंपनी और टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के बीच 50:50 साझेदारी में बने संयुक्त उद्यम द्वारा 2012 में शुरू किया गया टाटा स्टारबक्स अब 54 भारतीय शहरों में 390 से ज़्यादा स्टोर का संचालन करता है जहां लगभग 4,300 पार्टनर्स (कर्मचारी) कार्यरत हैं जो बहुत ही गर्व के साथ हरे रंग का एप्रन पहनते हैं।

2028 तक अपने स्टोरों की संख्या 1,000 तक ले जाने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करके 8,600 करेगी। कंपनी की योजना टियर 2 और टियर 3 भारतीय शहरों तक पहुंचने, ड्राइव-थ्रू, एयरपोर्ट और अपने 24 घंटों वाले स्टोर का विस्तार करना है, ताकि ग्राहकों को हर जगह सेवाएं दी जा सकें।

इस हफ्ते भारत आए स्टारबक्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा, “पिछले 11 वर्षों के दौरान भारत पूरी दुनिया में स्टारबक्स के लिए सबसे तेज़ी से वृद्धि करते बाज़ारों में से एक बन गया है। भारत में मध्यम वर्ग का विस्तार हो रहा है, ऐसे में हमें गर्व है कि हम देश की समृद्ध विरासत का सम्मान करते हुए कॉफी संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं। अपने विश्वसनीय कारोबारी साझेदार, टाटा और हमारे ग्रीन एप्रन पार्टनर्स के साथ हम इन असीम संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम भारत में हर तीन दिन में एक स्टोर खोलने जा रहे हैं और सही मायनों में वैश्विक बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को गति देंगे।”

सुनील डिसूज़ा, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा, “टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और स्टारबक्स ने एक शानदार सफर तय किया है जिससे भारत की कॉफी संस्कृति और उच्च क्वालिटी की इंडियन एरेबिका कॉफी बीन्स के मूल में समाहित कला को बढ़ावा मिला है। चूंकि हम वृद्धि के नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं, हम अपने ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को गहराई देने के लिए भारत की कॉफी संस्कृति को विकसित करना जारी रखेंगे और इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर अनोखी भारतीय पेशकशों को पहुंचाने के लिए इनोवेशन जारी रखेंगे।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version