पहले दिन 4 डॉलर में लिस्ट होकर 9 डॉलर तक गया कॉइन का प्राइस, आम जनता कर सकेगी खरीद फरोख्त।
यंग एंटरप्रेन्योर के रूप में ग्लोबली उभर के सामने आ रहे राजस्थान के प्रिंस सैनी, टीम मेंबर्स ने मिलकर किया सेलिब्रेशन।
जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/
राजस्थान निवासी एवं यंग एंटरप्रेन्योर प्रिंस सैनी ने एक बार फिर से प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनके द्वारा चलाई जा रही हार्वेस्ट कंपनी एवं उसकी डिजिटल करेंसी को एक ग्लोबल पहचान मिली है। हार्वेस्ट कंपनी का डिजिटल कॉइन “एचवीटी” ग्लोबल सेल परचेज प्लेटफॉर्म एल बैंक पर लिस्ट हो चुका है और अब यह करेंसी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आम जनता के लिए खरीद फरोख्त के लिए मौजूद है।
हार्वेस्ट के फाउंडर डायरेक्टर प्रिंस सैनी ने बताया कि मैं और मेरी टीम लम्बे समय से इस प्रोजेक्ट पर लगे हुए थे। बहुत लंबे इंतजार के बाद हमारा डिजिटल कॉइन “एचवीटी” दुनिया के एल बैंक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया है। इस सफलता से मुझे मेरी टीम पर गर्व है और राजस्थान के युवाओं मे खुशी की लहर है। हार्वेस्ट कम्पनी के एचवीटी कॉइन लिस्टिंग के उपलक्ष्य मे राजस्थान के भोपालगढ़, जोधपुर, पाली, जैतारण, बर, ब्यावर, जयपुर एवं अन्य जगहों पर युवाओ ने पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की और प्रिंस सैनी को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2025 मंगलवार को हार्वेस्ट कम्पनी का “एचवीटी” कॉइन भारतीय समय अनुसार शाम 5.30 बजे एल बैंक एक्सचेंज पर 4 डॉलर में लिस्टिंग होकर 9 डॉलर तक चला। इस प्रोजेक्ट एवम् इस कॉइन को लेकर सभी में उत्साह है और युवाओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी तरह अगर ये कॉइन युवाओं की पसन्द रहा तो आने वाले समय मे ये कॉइन एचवीटी बहुत बड़ी ऊंचाइयों को छुएगा। जल्द ही हार्वेस्ट कंपनी का मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया जाएगा।
गौरतलब है कि हार्वेस्ट कंपनी के डायरेक्टर प्रिंस सैनी समाज के भलाई कार्यों में रुचि रखते हैं और लगातार सामाजिक कार्य करते भी आए हैं। इसी क्रम में वह नागौर स्थित गौशाला को इक्यावन हजार रुपए नगद दे चुके हैं एवं अगस्त महीने के प्रत्येक मंगलवार को छ लाख पच्चीस हजार के हिसाब के कुल पच्चीस लाख रुपए का सहयोग करेंगे। इस सहयोग राशि को गौशाला की जरूरी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने और गाय बछड़ों की सेवा में लगाया जाएगा। इसके साथ ही भोपालगढ़ स्थित सैनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के इस वर्ष के बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को बुलेट और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीनों बच्चों को लैपटॉप उपहार में दिए।