Home बिजनेस टाटा डिजिटल और ज़ोमैटो की साझेदारी

टाटा डिजिटल और ज़ोमैटो की साझेदारी

57 views
0
Google search engine

टाटा नेउ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर पर अनलिमिटेड रिवॉर्ड्स

 

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: लाखों भारतीयों के लिए फ़ूड ऑर्डरिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, फ़ूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म, ज़ोमैटो ने टाटा डिजिटल के साथ एक रोमांचक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी ने एक डिस्काउंट ऑफ़र प्रोग्राम प्रस्तुत किया है। टाटा नेउ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (नेउकार्ड) के साथ ज़ोमैटो पर अपने फ़ूड ऑर्डर का पेमेंट करने वाले यूज़र्स के लिए यह डिस्काउंट प्रोग्राम असाधारण मूल्य प्रदान करेगा। नेउकार्ड टाटा डिजिटल का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, जिसमें टाटा डिजिटल को-ब्रांडिंग पार्टनर है और एचडीएफसी बैंक कार्ड जारीकर्ता है। भारत में डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी तेज़ी से बढ़ रही है, ऐसे में यह साझेदारी देश भर के तकनीक-प्रेमी, सुविधा चाहने वाले उपभोक्ताओं को बेहतर लाभ और अधिक मूल्य प्रदान करने के साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।

 

इस रणनीतिक गठबंधन के तहत, ज़ोमैटो पर नेउकार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब इस प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए किए गए हर ट्रांज़ैक्शन पर ज़ोमैटो मनी के रूप में कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे। इन क्रेडिट का उपयोग भविष्य के ऑर्डर के लिए आसानी से किया जा सकता है, जिससे ऑनलाइन ऑर्डर किए गए फ़ूड की लागत प्रभावी रूप से कम होगी और यूज़र्स बार-बार खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

 

राहुल गुप्ता, वीपी (प्रोडक्ट), ज़ोमैटो ने कहा,”हमारे ग्राहकों के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए टाटा नेउ के साथ साझेदारी करने पर हमें बहुत खुशी है। हमारा मिशन है ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराना, और यह साझेदारी इस मिशन की दिशा में एक कदम है। अब नेउकार्ड यूज़र्स के लिए विशेष लाभ भी इसमें शामिल हैं, योग्य ऑर्डर पर ज़ोमैटो मनी में 10% तक कैशबैक भी है। इस कैशबैक का इस्तेमाल ज़ोमैटो पर भविष्य के ऑर्डर पर किया जा सकता है, और टाटा नेउ के निर्बाध और मज़बूत डिजिटल इकोसिस्टम के ज़रिए और ज़्यादा बचत की जा सकती है।”

 

गौरव हज़रती, फाइनेंसियल सर्विसेस-प्रेसिडेंट, टाटा डिजिटल ने कहा,”ज़ोमैटो के साथ यह साझेदारी एकदम सही है। हम अपने ग्राहकों की जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और मनचाहे खाने की ख़ुशी से बेहतर और क्या हो सकता है? आज की डिजिटल-प्रथम दुनिया में, यह सहयोग हमें अपने नेउकार्ड धारकों को और भी अधिक सुविधा और मूल्य प्रदान करने में सक्षम बनाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here