Home एजुकेशन पूर्णिमा ग्रुप के एनुअल फंक्शन ‘कलानिधि’ में टैलेंटेड स्टूडेंट्स सम्मानित

पूर्णिमा ग्रुप के एनुअल फंक्शन ‘कलानिधि’ में टैलेंटेड स्टूडेंट्स सम्मानित

34 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ मंच पर पेरेंट्स की मौजूदगी में गोल्ड, सिल्वर मैडल व अवॉर्ड प्राप्त करना स्टूडेंट्स के लिए यादगार पल बन गया। बुधवार को यह अवसर था पूर्णिमा ग्रुप के एनुअल फंक्शन व पुरस्कार वितरण समारोह ‘कलानिधि’ का। पूर्णिमा ग्रुप के चेयरमेन शशिकांत सिंघी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। साथ ही ग्रुप के डायरेक्टर जनरल एमकेएम शाह, पीसीई के डायरेक्टर डॉ. महेश बंदेले व पीआईईटी के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल ने स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। सिंघी ने स्टूडेंट्स से इनोवेटिव बनने और निरंतर अपनी स्किल डेवलप करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

एकेडमिक्स में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पीसीई की स्टूडेंट अंजलि गोयल व पीआईईटी के हिमांशु गहलोत को शांति देवी मेमोरियल अवॉर्ड के तौर पर ई—लर्निंग गैजेट प्रदान किया गया। पीसीई की देवांशी सिखवाल, दीपक कुंबलवाल, पीआईईटी की दीप्ति द्विवेदी व राज मेहता को श्री अरुणचंद्र सिंघी मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पीसीई की देवांशी सिखवाल को अनुश्री गोपालिया मेमोरियल अवॉर्ड और पीसीई की अंजलि गोयल व पीआईईटी की चाहत गुप्ता को बसंत कंवर सेठ मेमोरियल अवॉर्ड प्रदान किया गया।

इनके अलावा पूर्णिमा ग्रुप के 11 स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। साथ ही आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड फॉर हॉस्टलर्स, स्टेलर स्टूडेंट अवॉर्ड, इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर, बेस्ट प्रोजेक्ट अवॉर्ड, बेस्ट नॉन सिलेबस प्रोजेक्ट अवॉर्ड, कोडर ऑफ द ईयर, बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर, बेस्ट कल्चरल अवॉर्ड, बेस्ट अटेंडेंस अवॉर्ड भी प्रदान किए गए। समारोह में पूर्णिमा ग्रुप के दोनों संस्थानों की स्टूडेंट काउंसिल को शपथ दिलाई गई। स्टूडेंट्स की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here