चितौड़गढ़, दिव्यराष्ट्र/ राउंड टेबल इंडिया के चैप्टर सीवीआरटी 361 ने प्राथमिक सरकारी स्कूल दल्ला का खेड़ा में वंचित छात्रों के लिए 35 छतरियां और 35 स्टेशनरी किट दान की। साथ ही स्कूल में पेड़ भी लगाए। सीवीआरटी की सदस्य काजल मालीवाल ने स्थिर पानी के कारण होने वाली जल जनित बीमारियों के बारे में बच्चों को समझाया । सीवीआरटी 361 केदीपक पगारिया, ऋषभ सिसोदिया,वैभव मालीवाल, सुचिता जैन,अक्षिता पगारिया,हिमानी सिसोदिया, शिवानी सिसोदिया, काजल समदानी, हर्ष हेड़ा, कार्तिक जिंदल, राधिका जिंदल और अनिकेत सहित सदस्य मौजूद थे।