Home बिजनेस सुपर.मनी का नया क्रेडिट-फर्स्ट यूपीआई एप लांच हुआ

सुपर.मनी का नया क्रेडिट-फर्स्ट यूपीआई एप लांच हुआ

119 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: क्रेडिट-फर्स्ट यूपीआई सर्विस प्लेटफॉर्म सुपर.मनी ने बीटा फेज की सफलता के बाद आज अपना आधिकारिक एप लॉन्च किया। बीटा फेज के दौरान एप के करीब 10 लाख डाउनलोड हुए और 1 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हुए। ये आंकड़े तेजी से एप की बढ़ती स्वीकार्यता को दिखाते हैं। सुपर.मनी ने अपनी तरह के पहले क्रेडिट ऑन यूपीआई सॉल्यूशन का परीक्षण भी पूरा कर लिया है। अब इसके लिए वेटलिस्ट प्रोग्राम शुरू किया गया है। सुपर.मनी का पहला सॉल्यूशन एक रुपे क्रेडिट कार्ड हैजो यूपीआई पर इंटरेस्ट बियरिंग (ब्याज वाले) वॉलेट की तरह काम करता है। इसे दुनिया में अपनी तरह का पहला सॉल्यूशन माना जा रहा है।

सुपर.मनी ने रोजाना के लेनदेन के लिए रिवार्ड एवं क्रेडिट के अनुभव को बेहतर करने पर फोकस करते हुए अपनी यूपीआई ऑफरिंग्स को लॉन्च किया है। एप पर हर मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक और फ्लिपकार्ट एवं मिंत्रा समेत पार्टनर मर्चेंट्स पर स्पेशल ऑफर दिया जाता है।

सुपर.मनी के संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा,सुपर.मनी के एप की लॉन्चिंग का यह समय बहुत अनुकूल है। एप को ऐसे समय में लॉन्च किया जा रहा हैजबकि देश में लगातार तीसरे महीने यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। हमारा बीटा फेज सुपर.मनी से जुड़े अनुभव को आकार देने में अहम रहा है। इससे खासतौर से यह सामने लाने में मदद मिली कि हम किस तरह से यूपीआई पर क्रेडिट को नए सिरे से परिभाषित करेंगे। भारत में डिजिटल पेमेंट अवसरों से भरपूर हैलेकिन असली क्षमता यूपीआई पर वित्तीय सेवाओं को सरल तरीके से इंटीग्रेट करने में छिपी है। हमने क्रेडिट प्रोडक्ट्स पर इनोवेट करते हुए इसकी शुरुआत की हैक्योंकि यह लाखों भारतीयों को औपचारिक ऋण (फॉर्मल क्रेडिट) इन्फ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने में आवश्यक भूमिका निभाता है। सुपर.मनी में हमारा लक्ष्य मात्र एक पेमेंट प्लेटफॉर्म बने रहना नहीं है। हमारा उद्देश्य इस बात को नए सिरे से परिभाषित करना है कि यूजर्स वित्तीय सेवाओं का किस तरह से प्रयोग करते हैं। इसके लिए हम वित्तीय सेवाओं को ज्यादा पहुंच में लाते हुएरिवार्डिंग बना रहे हैं और डिजिटल रूप से ज्यादा सशक्त भारत बनाने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप काम कर रहे हैं।

सुपर.मनी अपने इनोवेटिव रिवार्ड्स प्रोग्राम्स जैसे सुपरनेमड्रॉपरैफलएवं मीम-मनी के माध्यम से पेमेंट्स को एक सोशल एवं एंगेजिंग एक्सपीरियंस में बदल रहा है। सुपरनेमड्रॉप एक ऐसा ऑफर हैजिसमें यूजर्स किसी सप्ताह के दौरान चुने गए फीचर्ड नाम वाले किसी व्यक्ति को पैसा भेजकर तुरंत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। रैफल को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें यूजर्स को आकर्षकपुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। वहींमीम-मनी के माध्यम से वित्तीय लेनदेन में एक सामाजिक पहलू को जोड़ा जाएगाजिससे लेनदेन रिवार्डिंग के साथ-साथ एंगेजिंग भी बनें।

भारतीय उपभोक्ताओं को क्रेडिट उपलब्ध कराने के बढ़ते अवसर को भुनाने के लक्ष्य के साथ सुपर.मनी ने एनपीसीआई के रुपे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ उसके को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए इंटीग्रेट किया है। अपनी शुरुआत से ही यूपीआई क्यूआर कोड ने बहुत तेजी से पीओएस सिस्टम को पीछे छोड़ा है और पेमेंट एवं क्रेडिट यूज के ऐसे रास्ते खोले हैंजो संभवत: पहले कभी नहीं थे। हालिया रिपोर्ट के मुताबिकछोटे लेनदेन के मामले मेंमर्चेंट्स के लिए क्रेडिट स्वीकारने की लागत घटकर शून्य पर आ गई हैजो वैश्विक स्तर पर पहली बार हुआ है। इससे भारत में यूपीआई को और तेजी से अपनाने में मदद मिलने का अनुमान है। क्रेडिट ऑन यूपीआई से ऋण लेने वालों के प्रोफाइल में व्यापक बदलाव आएगा और इससे देश में रिटेल क्रेडिट को गति मिलेगी। इससे टियर 2 एवं टियर 3 शहरों के यूजर्स को भी औपचारिक ऋण (फॉर्मल क्रेडिट) के दायरे में लाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here