Home बिजनेस ‘फ्लाइट्स’ की लॉन्चिंग के साथ सुपर.मनी ने ट्रैवल बुकिंग सेगमेंट में रखा...

‘फ्लाइट्स’ की लॉन्चिंग के साथ सुपर.मनी ने ट्रैवल बुकिंग सेगमेंट में रखा कदम

0

भारत के सबसे तेजी से बढ़ते यूपीआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म में शुमार सुपर.मनी ने आज फ्लाइट्स’ लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके माध्यम से विशेषरूप से जेन जेड ट्रैवलर्स को रिवार्ड्स-फर्स्ट फ्लाइट बुकिंग का एक्सपीरियंस मिल सकेगा। क्लियरट्रिप द्वारा पावर्ड इस नए फीचर के माध्यम से यूजर्स यूपीआई का प्रयोग करते हुए आसानी से डोमेस्टिक फ्लाइट बुक कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अन्य सभी ऑफर्स के अतिरिक्त 5 प्रतिशत का एक्सक्लूसिव बेनिफिट भी मिलेगाजो इसे आज की तारीख में फ्लाइट बुक करने का सबसे रिवार्डिंग तरीका बनाता है। 

इस लॉन्चिंग के साथ यूपीआई की संभावनाओं को नए सिरे से परिभाषित करने की सुपर.मनी की महत्वाकांक्षा को मजबूती मिली है। फ्लाइट्स फीचर के साथ सुपर.मनी ने ट्रेलब्लेजर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है और यूपीआई को बेसिक ट्रांजेक्शन टूल से आगे बढ़ाते हुए एक सार्थक एवं हाई-वैल्यू कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में बदलने का काम किया है। यह पेमेंट्स को सिंपलसिक्योर एवं इंस्टैंट बनाए रखते हुए क्रेडिट कार्ड्स एवं यूपीआई के बीच के बेनिफिट गैप को कम करता है। 

सुपर.मनी के संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा, ‘‘फ्लाइट्स’ के साथ हम यूपीआई पर ट्रैवल बुकिंग के साथ सीधे तौर पर वैल्यू जोड़ रहे हैं। यह कदम हमारे बड़े विज़न को दिखाता है। हम यूपीआई को सिर्फ रोजमर्रा के खर्चों तक सीमित नहीं रखना चाहतेबल्कि इसे ज़िंदगी के बड़े फैसलों के लिए भी उपयोगी बनाना चाहते हैं।। बात चाहे सोलो ट्रिप बुकिंग की हो या ड्रीम हॉलिडे कीसुपर.मनी पर फ्लाइट्स की मदद से आप अपने डिसीजन को ज्यादा स्मार्टफास्ट और रिवार्डिंग बना सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version