Home Finance फ्लिपकार्ट ने ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ के तहत लॉन्च किए माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर

फ्लिपकार्ट ने ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ के तहत लॉन्च किए माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर

0

भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस फ्लिपकार्ट मिनट्स के तहत जयपुर में माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर्स (एमएफसी) खोलने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ कंपनी ने कुछ ही मिनट के भीतर रोजाना की जरूरत वाले उत्पादों की डिलीवरी करने और ग्राहकों के लिए कन्वीनियंसस्पीड एवं वैल्यू सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती दी है। इन एमएफसी को जगतपुरामालवीय नगर व वैशाली नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थापित किया गया है। इनमें ग्रॉसरीमोबाइलइलेक्ट्रॉनिक्सएवं अन्य कैटेगरी के लिए 14,000 एसकेयू से ज्यादा की क्षमता है। उपभोक्ताओं की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए अरावलीबीकाजीप्रियागोल्डपंसारीभुजियालालजी जैसे विभिन्न स्थानीय ब्रांड्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगीजिससे ग्राहक अपनी पसंद के उत्पाद चुन सकेंगे।

फ्लिपकार्ट मिनट्स के वाइस प्रेसिडेंट कबीर बिश्वास ने कहा, ‘जयपुर में माइक्रो फुलफिलमेंट सेंटर्स खोलना हमारी क्विक कॉमर्स सर्विस के सफर का महत्वपूर्ण पड़ाव है। विस्तार के इस कदम से रोजाना की जरूरत वाले उत्पादों कीक्विक डिलीवरी की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगीऔर स्थानीय समुदायों के साथ हमारा जुड़ाव मजबूत होगा। नए एमएफसी के खुलने से सिर्फ उपभोक्ताओं की सहूलियत नहीं बढ़ेगीबल्कि इससे रोजगार सृजन मेंछोटे कारोबारियों व किसानों को सशक्त करने में और ग्राहकों को केंद्र रखने व समावेशी ई-कॉमर्स इकोसिस्टम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देने में भी मदद मिलेगी।

ये एमएफसी इस क्षेत्र में पहले से ही रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विभिन्न स्थानों पर संचालित किए जा रहे ग्रॉसरीलार्ज एवं नॉन लार्ज फुलफिलमेंट सेंटर्स के रूप में मौजूद फ्लिपकार्ट के लार्ज स्केल सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर के पूरक के तौर पर काम करेंगे। एक्सटेंसिव एवं माइक्रो फुलफिलमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से वेयरहाउसिंगलॉजिस्टिक्स एवं जयपुर व आसपास के क्षेत्रों में डिलीवरी ऑपरेशंस में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version