– पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में चल रहे इंटरकॉलेजिएट फेस्ट मंथन 2024 के दूसरे दिन हुए विभिन्न कंपीटिशन में स्टूडेंट्स ने दिखाई क्रिएटिविटी।
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ पारंपरिक खानपान में नवीनता के तड़के ने पूरे जजेस को भी अचंभित कर दिया। मौका था पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में चल रहे इंटरकॉलेजिएट फेस्ट मंथन 2024 के तहत आयोजित मास्टर शेफ कंपीटिशन का। इस दौरान स्टूडेंट्स द्वार बनाई गई डिशेस के जायके ने माहौल को अलहदा महक से सराबोर कर दिया। इस दौरान बाजरे का चूरमा, व्हाइट सॉस पास्ता, मक्के का ढोकला, मखाने की खीर समेत विभिन्न डिशेज में स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी देखने को मिली। दूसरे दिन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कॉलेज, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने विभिन्न कंपीटिशन में शानदार परफॉर्म दिया। दूसरे दिन क्रोक्विज डिजाइन, साइंस इन्वेंशिया, सोलो सिंगिंग, मास्टर शेफ, वेबहाइज और साइबर स्कैवेंजर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जजेस के रूप में अभिषेक चौधरी, रीना भाटिया समेत अन्य जजेस ने विभिन्न कार्यक्रमो को जज किया। फॉरेंसिक लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. बैजू माथुर, आरयू के प्रोफेसर सीवी डाबोरिया समेत अन्य लोगों ने गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में कार्यक्रम में शार्क की और बच्चो की हौंसला अफजाई की। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी की तारीफ की एवं उनकी हौंसला अफजाई की।