Home हेल्थ बिना ऑपरेशन के स्पाइनल डी-कंप्रेशन से लकवे का इलाज

बिना ऑपरेशन के स्पाइनल डी-कंप्रेशन से लकवे का इलाज

41 views
0
Google search engine

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/डॉ. अरविंद जगा फिजियोथेरेपी क्लिनिक के चिकित्सकों ने बिना ऑपरेशन के स्पाइनल डी-कंप्रेशन तकनीक का उपयोग कर गर्दन की नस दबने से आए लकवे का प्रभावी उपचार कर उल्लेखनीय चिकित्सा उपलब्धि हासिल की है।
मेघा सिंह, कई सालों से गर्दन के दर्द को नजरअंदाज करती रहीं थी, जिससे वह गंभीर समस्या का सामना करने लगीं। गर्दन में सी 5-6 और सी 6-7 की नस दबने के कारण उनके कंधे और दायां हाथ काम करना बंद कर चुके थे। इस हालत ने उनकी जीवन की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित किया था।
डॉ. अरविंद जगा और उनकी टीम ने मेघा सिंह का सफलतापूर्वक इलाज किया। उन्होंने स्पाइनल डी-कंप्रेशन और एडवांस न्यूरो रिहैब तकनीकों का उपयोग कर एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद मेघा को पूरी तरह स्वस्थ कर दिया। इस उपचार के माध्यम से नसों पर से दबाव को हटाया गया, जिससे नसों की कार्यक्षमता में सुधार हुआ और लकवे के लक्षणों में कमी आई।
मेघा सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, “मैंने कई सालों से गर्दन के दर्द को नजरअंदाज किया, लेकिन जब स्थिति गंभीर हो गई और मेरे कंधे और दायां हाथ काम करना बंद कर दिया, तब मैंने डॉ. अरविंद जगा के क्लिनिक का रुख किया। उनके कुशल उपचार और समर्पण की बदौलत मैं एक महीने में ही पूरी तरह स्वस्थ हो गई हूँ। अब मैं बिना किसी परेशानी के अपने दैनिक कार्य कर सकती हूँ।”
डॉ. अरविंद जगा ने बताया स्पाइनल डी-कंप्रेशन तकनीक से इलाज करने का लाभ यह है कि इसमें किसी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती और मरीज तेजी से स्वस्थ हो सकते हैं। डॉ. जगा ने कहा, “हमारी टीम ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है। भविष्य में भी हम बिना ऑपरेशन के उन्नत उपचारों के माध्यम से मरीजों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here