Home एजुकेशन पैरा स्पोर्ट्स मीट में स्पेशल बच्चों ने दिखाया दमखम, भरी हौसले की...

पैरा स्पोर्ट्स मीट में स्पेशल बच्चों ने दिखाया दमखम, भरी हौसले की उड़ान

148 views
0
Google search engine

-आईआईएस यूनिवर्सिटी ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ भारत के हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर गुरुवार को आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर स्पेशल बच्चों की मौजूदगी में पैरा स्पोर्ट्स मीट के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। इस मौके पर उमंग, उत्कर्ष, माइलस्टोन, प्रयास, निर्मल विवेक, स्वीकार, अहान फाउंडेशन, मुस्कान और दिशा स्कूलों के लगभग 120 विशेष बच्चे चेहरे पर हौसले की मुस्कान लिए मौजूद रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय साइकिल चालक राजसिंह और प्रसिद्ध पैरा वॉलीबॉल खिलाड़ी पप्पू सिंह की मौजूदगी भी आकर्षण का केन्द्र रही।
पैरा स्पोर्ट्स मीट में विशेष बच्चों ने हौसले की उड़ान भरते हुए हॉकी मैच में अपना दमखम दिखाया। इन बच्चों के मनोरंजन के लिए सॉफ्ट बॉल थ्रो, टॉफी और स्ट्रॉ रेस, बैलून रेस, ग्लास के साथ पिरामिड, व्हील चेयर, एथलीटों के लिए सुई और धागा जैसी कई रोचक व रोमांचक खेल गतिविधियों के अलावा देशभक्ति गीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। प्रत्येक प्रतिभागी को पदक प्रदान किए गए। इस तरह के आयोजन में मदद करने वाले शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। तमाम प्रतियोगिताएं आईआईएस यूनिवर्सिटी के एनसीसी, एनएसएस और खेल स्वयंसेवकों की मदद से सुचारू रूप से संचालित की गईं। पैरा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन यूनिवर्सिटी के इक्वल अपॉर्च्युनिटी सेल खेल बोर्ड, एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समेत डिपार्टमेंट ऑफ क्लिनिकल साइकोलॉजी और प्रोफेशनल कोर्स पीडीसीपी स्टूडेंट्स ने किया। इससे पहले आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) की रेक्टर और रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भारतीय हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. टीएन माथुर ने दिव्यांग बच्चों से कहा कि वे किसी भी तरह से सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। अंत में वाइस चांसलर प्रो. टीएन माथुर ने सभी आगन्तुकों का आभार जतााया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here