दक्षिण अफ्रीका के 8 देशों ने डॉ० अतुल गुप्ता के साथ उनके देशों में जैविक खाद का निर्यात का एमओयू किया*
जयपुर l दिव्यराष्ट्र/अखिल भारतीय गौशाला परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ० अतुल गुप्ता ने बताया कि विश्व के 15 देशों के राजनायकों ने एक साथ गऊपूजा करा कर के यह संकल्प लिया कि गाय के गोबर की खाद भारत से खाड़ी व अफ्रीका के सभी देशों में निर्यात की जाएगी l सभी अतिथियों ने गऊ सेवा में गौ पूजन के साथ हरा हरा चारा, गुड़, रोटी के साथ इस प्रकल्प को पूर्ण किया l इस हेतु नेशनल प्रेसिडेंट ऑर्गेनिक फार्मर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में कॉंगो गणराज्य के राजदूत रेमंड सर्ज बाले, चाड गणराज्य के राजदूत लूसीनेस डिला, लेसेतो देश के राजदूत तबांग ल्यूनस कोलूमे, अंगोल के राजदूत सेलमेंट पेड्रा फ्रांसिसको, रवांडा की राजदूत मि. जैकलीन मुकांग्री, टोबो के राजदूत यावो एकागला एडम और नामीबिया के राजदूत भी शिरकत की है। सभी ने गऊ महिमा की आरती के साथ संकल्प लिया कि भारत की सनातन धर्म की आत्मा गऊमाता विश्व की आर्थिक आधारशिला का है l
इस अवसर पर कॉंगो गणराज्य के राजदूत रेमंड सर्ज बाले, चाड गणराज्य के राजदूत लूसीनेस डिला, लेसेतो देश के राजदूत तबांग ल्यूनस कोलूमे, अंगोल के राजदूत सेलमेंट पेड्रा फ्रांसिसको, रवांडा की राजदूत मि. जैकलीन मुकांग्री, टोबो के राजदूत यावो एकागला एडम और नामीबिया के राजदूत ने जैविक वन औषधीय पार्क स्थित श्री काल भैरव भगवान की पूजा अर्चना कर परिसर में प्रवेश किया l तत्पश्चात भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए तिलक माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया व डॉ० अतुल गुप्ता ने पधारे हुए सभी विदेशी मेहमानों का अभिनन्दन किया l
लेसेतो देश के राजदूत तबांग ल्यूनस कोलूमे ने डॉ० अतुल गुप्ता के जैविक खेती में किये गए अथक प्रयासों की सराहना करते हुए लेसेतो देश में भूमि की उर्वरकता की होती जा रही कमी के प्रति चिंता जताते हुए जैविक खेती हेतु डॉ० अतुल गुप्ता को लेसोतो की उन्नति हेतु आमंत्रित किया l उन्होंने बताया की पूर्व में लेसोतो की जमीन भी उर्वरक थी, परन्तु यूरिया के इस्तेमाल के बाद वहाँ की भूमि की उर्वरकता भी लगभग खत्म हो गयी है l
इसी क्रम में कॉंगो गणराज्य के राजदूत रेमंड सर्ज बाले ने डॉ० अतुल गुप्ता के कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए उनकी औषधीय क्षेत्र में किये गए अतुलनीय कार्यों हेतु काँगो आने के लिए निमंत्रण दिया तथा इस हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया l
अंगोल के राजदूत सेलमेंट पेड्रा फ्रांसिसको ने यहां आकर एक नवीन वातावरण के सुखद अनुभव से रूबरू होने पर अपने आगामी प्रवासों के दौरान पुनः पधारने का आश्वासन दिया व डॉ० अतुल गुप्ता को अंगोल आने का न्यौता भी दिया l
इस अवसर पर हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने अतिथि देवो भव की परम्परा को निभाते हुए सभी आगंतुकों का अभिवादन व अभिनन्दन किया l
इसके बाद सभी पधारे हुए सम्मानीय अतिथियों ने जैविक वन औषधीय पार्क का भ्रमण कर यहाँ स्थित 350 से अधिक औषधीय प्रजातियों के पौधों का अवलोकन किया तथा रोज़ाना 30 टन गाय के गोबर से बन रहे खाद, गौकाष्ट, गाय के गोबर की थापड़ियाँ, लाख व गाय के गोबर से बने चूड़े तथा अन्य अनेक जैविक उत्पादों के बारे में गहन जानकारी हासिल की l इस मौके पर आये हुए अतिथियों ने जैविक वातावरण में चूल्हे पर बने भारतीय परम्परागत भोजन का भी आनंद लिया l