
जोधपुर — देश का उभरता हुआ एफएमसीजी ब्रांड सीधी मारवाड़ी अब एक और बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने जा रहा है। एसएम 20 समिट का आयोजन 4 सितम्बर 2025, दोपहर 1 बजे से आज़ाद हिदं मार्केट, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम मेन गेट, पाल रोड, जोधपुर में किया जाएगा।
इस भव्य समारोह में कई सांस्कृतिक एवं स्वागत कार्यक्रम होंगे, जिनमें देश प्रदेश के बड़े क्रिएटर सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, विशेषकर बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल तथा सीधी मारवाड़ी ब्रांड की संस्थापिका कौशल्या चौधरी सम्मिलित होंगी।
एसएम 20 समिट का उद्देश्य है ब्रांड की सिर्फ़ 12 महीनों में 20 आउटलेट्स लॉन्च करने की उपलब्धि का जश्न। इस कदम के साथ सीधी मारवाड़ी एक क्षेत्रीय नाम से आगे बढ़कर अब राष्ट्रीय स्तर का एफएमसीजी खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है। साथ ही कंपनी आगामी समय में 25+ नए आउटलेट्स जो कि जल्द ही मुंबई, दिल्ली, बगैंलोर, सिलीगड़ुी, भीलवाड़ा, लक्ष्मणगढ़, देवानगेरे और फलौदी जैसे शहरों में खोलने जा रही है।
इस सफलता के केंद्र में संस्थापक कौशल्या चौधरी हैं, जिन्होंने ग्रामीण परिवेश से शुरुआत की और आज देश के सबसे तेज़ी से बढ़ते स्टार्टअप्स में से एक सीधी मारवाड़ी ब्राण्ड का नेतृत्व कर रही हैं।
इस अवसर पर कौशल्या चौधरी ने कहा, एसएम 20 समिट सिर्फ़ हमारे 20वें आउटलेट का लॉन्च नहीं है। यह इस विश्वास का प्रतीक है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती। एक साल में 20 आउटलेट्स और अब हमारा लक्ष्य है वित्तीय वर्ष 2025–26 तक 100+ आउटलेट्स और विदेशों में इस प्रोडक्ट को पहुँचाना। यह सफर साबित करता है कि मेहनत और लगन से कुछ भी सभंव है।
सीधी मारवाड़ी की नींव शुद्धता, विश्वाश और संस्कृति पर टिकी है। ब्रांड की यह यात्रा केवल व्यापारिक सफलता नहीं बल्कि महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता की नई परिभाषा है।