
अहमदाबाद, दिव्य राष्ट्र/ कर्णावती यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में योगिता (देविका) जैन, सुपुत्री महेन्द्र बागरेचा, टाइगर गढ़, सिवाना को बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग में विशेष विशेषज्ञता) में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। मुकेश आर.चौपड़ा के अनुसार देविका जैन ने अपनी लगन से यह उपलब्धि हासिल की है।उनकी इस सफलता ने पूरे सिवाना क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर देविका ने कहा कि “सफलता वही पाता है जो निरंतर प्रयास करता है और कभी हार नहीं मानता।उल्लेखनीय है कि बागरेचा परिवार सामाजिक धार्मिक क्षेत्रों में सदैव अग्रणी रहता है व आपके चाचा व 2 भाइयों ने जैन साधु जीवन अंगीकार किया है व आपके चाचाजी ओजस्वी प्रवचनकार आचार्य श्री विमलसागर सुरीश्वरजी महाराज साहब एक क्रांतिकारी संत के रूप में जिनशासन को गौरवान्वित कर रहे है इनके पिता महेन्द्र बागरेचा सामाजिक , राजनैतिक क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करते है एवं माताजी ग्राम पंचायत सिवाना में पूर्व सरपंच के रूप में सेवाएं प्रदान कर चुकी है ।





