
जयपुर, दिव्यराष्ट्र*परम सुंदरी का क्रेज़ अब सातवें आसमान पर है और इसी प्यार का जश्न मनाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इस मंगलवार जयपुर में रख रहे हैं एक्सक्लूसिव फैन प्रीमियर।
तीन दिन पहले ही, यानी रिलीज़ से पहले, जयपुर में पहली बार 1000 फैन्स के साथ होगी ये धाँसू स्क्रीनिंग। दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट कर फैन्स का जोश और बढ़ा दिया है।
इस प्रीमियर में सिद्धार्थ और जाह्नवी खुद फैन्स से मिलेंगे, बातें करेंगे और बनाएँगे इसे एक यादगार सेलिब्रेशन 29 अगस्त की रिलीज़ से पहले ही।
क्रॉस-कल्चर कहानी और देसी-टेक जुगलबंदी वाली परम सुंदरी का ये फैन-फर्स्ट इवेंट वादा करता है ढेर सारी गर्मजोशी, कनेक्शन और मस्ती का, जब सिड-जाह्नवी अपनी रोम-कॉम को सबसे पहले अपने फैन्स के करीब ले जाएँगे।