Home एंटरटेनमेंट पुलिस अधिकारी के रूप में श्रिया पिलगांवकर की डेब्यू होगी छल...

पुलिस अधिकारी के रूप में श्रिया पिलगांवकर की डेब्यू होगी छल कपट द डिसेप्शन

189 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ ZEE5 ने अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज, छल कपट द डिसेप्शन का पहला लुक जारी कर दिया है। बुरहानपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की गई कहानी तब एक अंधेरे मोड़ पर आ जाती है जब दुल्हन की सबसे अच्छी सहेलियों में से एक मृत पाई जाती है। यह जश्न एक तनावपूर्ण रहस्य में बदल जाता है जो जीवन भर के दोस्तों के बीच रहस्यों, आक्रोश और विश्वासघात से भरा होता है। जांच का नेतृत्व इंस्पेक्टर देविका (श्रिया पिलगांवकर) कर रही हैं, जो एक संदिग्ध अतीत और गहरी प्रवृत्ति वाली एक तेज पुलिस अधिकारी हैं। जैसे-जैसे दबी हुई सच्चाई सामने आती है, रिश्तों की परीक्षा होती है, और वफादारी और धोखे के बीच की रेखा धुंधली होने लगती है।

जून में ZEE5 पर प्रीमियर होनेवाली छल कपट द डिसेप्शन, अजय भुयान द्वारा निर्देशित, जगन्नाथ प्रोडक्शन द्वारा निर्मित की गयी है | श्रिया पिलगांवकर की मुख्य भूमिकावाली इस सीरीज़ में काम्या अहलावत, रागिनी द्विवेदी, तुहिना दास, याहवे शर्मा, प्रणय पचौरी, स्मरण साहू और अनुज सचदेवा भी शामिल हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here