Home बिजनेस भारतीय जीवन बीमा निगम के सीईओ एवं एमडी श्री सिद्धार्थ मोहंती ने...

भारतीय जीवन बीमा निगम के सीईओ एवं एमडी श्री सिद्धार्थ मोहंती ने एलआईसी खेल का उद्घाटन किया

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम के सीईओ एवं एमडी श्री सिद्धार्थ मोहंती ने आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम खेल, 2024 का उद्घाटन किया। चार दिनों तक चलने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम के इस वार्षिक खेल महोत्सव में छह खेल शामिल होंगे, जिनमें कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स शामिल हैं। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (एचआरडी) श्री सलिल विश्वनाथ, कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) श्री आदित्य गुप्ता, एलआईसी उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जे.पी.एस. बजाज और जयपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भी मौजूद थे।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री मोहंती ने कहा कि खेल मनुष्य के मन और शरीर को एकीकृत तरीके से समृद्ध करते हैं और उन्होंने भागीदारी और खेल भावना के महत्व पर भी जोर दिया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के मार्चपास्ट से हुई, जिसके बाद सीईओ और एमडी श्री एस मोहंती ने ध्वजारोहण किया और फिर औपचारिक रूप से अखिल भारतीय एलआईसी खेलों की शुरुआत की घोषणा की। निगम के आठ क्षेत्रों के लगभग 450 खिलाड़ी इन खेलों में भाग लेंगे। कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों और कुछ अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।

ऑल इंडिया एलआईसी गेम्स का समापन 29 नवंबर 2024 को मुख्य अतिथि, भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक, श्री सतपाल भानु के हाथों होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version