Home बिजनेस ट्रस्ट म्यूचुअल फंड द्वारा नई मल्टीकैप फंड योजना की शुरुआत

ट्रस्ट म्यूचुअल फंड द्वारा नई मल्टीकैप फंड योजना की शुरुआत

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड संस्था ट्रस्ट म्यूचुअल फंड ने एक नए मल्टीकैप फंड की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत बड़े, मझोले और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश किया जाएगा। यह एक ओपन-एंडेड योजना है और इसमें निवेश करने के लिए 14 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

पूंजी बाजार में विविधता और अनुशासनात्म दृष्टिकोण से निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह ट्रस्ट मल्टीकैप फंड एक वरदान साबित होगा। यह योजना लंबी अवधि के निवेश और संतुलित जोखिम-रिटर्न पर आधारित है। इस योजना में प्राप्त धनराशि में से 25% हिस्सा बड़े, मझोले और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश किया जाएगा। जबकि 40% से 60% तक राशि उन कंपनियों में लगाई जाएगी जो विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं।

निवेश से पहले गहन शोध किया जाएगा और मुख्य रूप से निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडेक्स में शामिल शेयरों का चयन किया जाएगा।

ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप बागला ने बताया कि योजना का फोकस तेज़ी से बढ़ रही और सक्रिय कंपनियों, साथ ही अल्फा जनरेट करने वाली कंपनियों में निवेश पर होगा।

फंड मैनेजर आकाश मंघानी ने कहा कि पूंजी बाजार में निवेश से बेहतर रिटर्न पाने के लिए धैर्य और अनुशासन बेहद ज़रूरी है, और इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए हम अपनी योजनाओं पर काम करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version