मुंबई: भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक श्री सीमेंट लिमिटेड ने आज स्टार क्रीट एलएलपी के साथ असैट परचेज़ ऐग्रीमेंट पर दस्तखत किए है। स्टार क्रीट मुंबई में पंजीकृत लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप है और इस अनुबंध के तहत श्री सीमेंट ने उसके पांच सक्रिय आरएमसी प्लांटों का अधिग्रहण किया है जिनकी सकल क्षमता 422 CUM/hr है, यह सौदा रु. 33.50 करोड़ में हुआ है। ये प्लांट मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (एमएमआर) में स्थित हैं जो की आरएमसी के लिए उच्च वृद्धि वाला बाजार है।
इन सम्पत्तियों की खरीद के साथ ही श्री सीमेंट ने आरएमसी कारोबार में प्रवेश करने की घोषणा कर दी है। इन आरएमसी प्लांटों की रणनीतिक लोकेशन एमएमआर में प्रमुख परियोजनाओं तक पहुंच को सुगम करेगी और कंपनी का आरएमसी बिज़नेस बढ़ाने में मददगार साबित होगी।
कंपनी विभिन्न स्थानों पर ग्रीनफील्ड आरएमसी प्लांट स्थापित करने पर सक्रिया से काम कर रही है। मार्च 2024 के अंत तक कंपनी का लक्ष्य आरएमसी कारोबार में अपनी ग्रीनफील्ड उपस्थिति कायम करने का है।
इस अवसर पर श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नीरज अखौरी ने कहा, ’’आरएमसी सैगमेंट में यह रणनीतिक प्रवेश हमारे विज़न में एक कदम आगे की ओर है। हमारा इरादा है एक मल्टी-प्रोडक्ट कंपनी बनने का जो कोर सीमेंट बिज़नेस के इदगिर्द केन्द्रित हो। आरएमसी एक शानदार मौका पेश करता है क्योंकि सरकार द्वारा बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर जोर दिया जा रहा है और आवास निर्माण में उछाल है जिसके चलते इस सैगमेंट में भविष्य में दमदार वृद्धि होगी। सीमेंट सैगमेंट में अपनी क्षमताओं का उपयोग करते हुए हम अपने ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों की पूर्ति हेतु उत्कृष्ट क्वालिटी के पर्यावरण अनुकूल आरएमसी उत्पाद प्रस्तुत करेंगे।’’