नई दिल्ली: मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (“Max Life” / “Company”) ने नए स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज गारंटी इलीट प्लान – स्वैग इलीट प्लान (UIN – 104N138V01) की पेशकश के साथ अपने गारंटीड सॉल्यूशंस पोर्टफोलियो के विस्तार का एलान किया है। ‘स्वैग’ सीरीज की ऑफरिंग्स जैसे स्वैग पार प्लान और स्वैग पेंशन प्लान की सफलता एवं ग्राहकों की ओर से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए मैक्स लाइफ आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ रही है।
मैक्स लाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने कहा, ‘भारत की महत्वाकांक्षी जरूरतों के साथ आज के समय में हर व्यक्ति ऐसे इंश्योरेंस सॉल्यूशंस चाहता है, जिसमें एडैप्टिबिलिटी और लंबी अवधि की वित्तीय सुरक्षा हो। हमारा नवीनतम स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज गारंटी (स्वैग) इलीट प्लान इसी जरूरत को पूरा करता है। इसमें एचएनआई सेग्मेंट को उनके लक्ष्य पूरे करने में मदद के लिए सेविंग्स ऑप्शन और जीवनभर की सुरक्षा का अनूठा मेल मिलता है, साथ यह भी सुनिश्चित होता है कि उनके प्रियजनों को जीवन के हर मोड़ पर सुरक्षा मिले। इनोवेशन मैक्स लाइफ के केंद्र में है और स्वैग इलीट प्लान ग्राहकों को स्वयं एवं अपने परिजनों के लिए वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य निर्माण में सक्षम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’
एक संतुलित फाइनेंशियल पोर्टफोलियो के लिए विविधतापूर्ण निवेश विकल्पों को लेकर ग्राहकों के बीच मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए मैक्स लाइफ इनोवेटिव ऑफरिंग्स के माध्यम से इस मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वैग इलीट प्लान ग्राहकों की बदलती वित्तीय जरूरतों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कम्प्रेहेंसिव सॉल्यूशन देने की इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस नई ऑफरिंग को विशेष रूप से ‘हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल’(एचएनआई) सेग्मेंट के लिए तैयार किया गया है।
इस नई पेशकश में ग्राहकों को गारंटीड रिटर्न और अगली पीढ़ी के लिए जीवनभर की सुरक्षा (लाइफ लॉन्ग प्रोटेक्शन) जैसे अनूठे लाभ मिलते हैं। फ्लेक्सिबिलिटी पर विशेष फोकस के साथ यह पेशकश ग्राहकों को पॉलिसी के अंत में एकमुश्त राशि लेने या समय के साथ किस्त के रूप में उस राशि को लेने का विकल्प चुनने की आजादी देती है। इसके अलावा, इस प्लान में जिंदगीभर का प्रोटेक्शन भी मिलता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि पॉलिसी टर्म पूरा होने के बाद भी कवरेज मिले। पॉलिसीधारक को प्रीमियम भुगतान और सर्वाइवल बेनिफिट के विभिन्न विकल्पों में से चुनते हुए अपने प्लान को कस्टमाइज करने की सुविधा भी मिलती है।
इनोवेशन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के साथ मैक्स लाइफ अपने ग्राहकों को ऐसे सॉल्यूशंस के साथ सशक्त कर रही है, जिससे वित्तीय रूप से उनका भविष्य सुरक्षित हो। मैक्स लाइफ ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और सुनिश्चित करती है कि ग्राहक अपने जीवन में आने वाली अप्रत्याशित परिस्थितियों का मजबूती और सुकून के साथ करें।