Home न्यूज़ शिवदत्त उपाध्याय बने रिचर्स रेगुलर सेंटर के नर्सिंग अधीक्षक

शिवदत्त उपाध्याय बने रिचर्स रेगुलर सेंटर के नर्सिंग अधीक्षक

0

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/रिचर्स रेगुलर सेंटर ने अपने नर्सिंग विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शिवदत्त उपाध्याय को नर्सिंग अधीक्षक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनकी वर्षों की निस्वार्थ सेवा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को मान्यता देते हुए की गई है। इस अवसर पर सिद्धार्थ उपाध्याय. राजीव दिक्षित वेद प्रकाश शर्मा रजनीकांत शर्मा प्रदुमन लावण्या गजेंद्र शर्मा नर्सिंग स्टाफ ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। शिवदत्त उपाध्याय ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का वचन देता हूं। मरीजों की सेवा करना और नर्सिंग विभाग को और अधिक सक्षम बनाना मेरा उद्देश्य है।”रिचर्स रेगुलर सेंटर के निदेशक ने कहा, “शिवदत्त उपाध्याय का अनुभव और नेतृत्व हमारे नर्सिंग विभाग को नई दिशा देगा। उनकी नियुक्ति से मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलने की उम्मीद है।” शिवदत्त उपाध्याय के नेतृत्व में सेंटर में नर्सिंग सेवाओं के स्तर में सुधार और विकास की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। उनके अनुभव से सेंटर मरीजों की सेवा में नई मिसाल कायम करेगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version