Home Fashion शरद केलकर ने छोटे शहर से लेकर डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘बाहुबली: क्राउन...

शरद केलकर ने छोटे शहर से लेकर डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड’ तक के अपने सफर के बारे में बताया

252 views
0
Google search engine

शरद केलकर को ‘बाहुबली’ में अपनी आवाज के लिये जाना जाता है और वह एक बेहतरीन वॉइस-ओवर आर्टिस्‍ट हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि बचपन में वह हकलाते थे? केलकर ने बचपन की अपनी चुनौतियों के बारे में जानकारी दी और बताया कैसे ‘बाहुबली’ के बाद उनकी जिन्‍दगी एकदम बदल गई।

‘बाहुबली’ की आवाज शरद केलकर ने बताया, “छोटे शहर का एक लड़का जो हकलाता भी था, ‘बाहुबली’ की आवाज बन गया। इस फिल्‍म के बाद मेरी जिन्‍दगी पूरी तरह से बदल गई।”

अपनी आगामी सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड’ के बारे में उन्‍होंने कहा, “किरदार और भावनाएं वही हैं। सच यह है कि हिन्‍दी की सारी आवाजें वही हैं। फिल्‍म में रेफरेन्‍स के लिये मेरे साथ प्रभास गुरु थे, लेकिन मुझे पहले किरदार को आवाज देनी थी और फिर उसका एनिमेशन होना था। इसलिये मुझे अपनी पूरी कल्‍पना-शक्ति लगाकर काम करना पड़ा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here