शुक्रवार को स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे बोट के को—फाउंडर अमन गुप्ता
जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘उद्गम 2024’ के तहत गुरुवार को मोटिवेशनल कोच भूपेंद्र सिंह राठौड़ का ‘बोर्न टू विन’ सैशन आयोजित किया गया। इसमें फ्रेशर्स को जहां सफलता के टिप्स मिले वहीं दोपहर को स्टेंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने अपनी कॉमेडी से स्टूडेंट्स का मनोरंजन किया।
भूपेंद्र सिंह ने जीवन में हमेशा बड़ी सोच रखने और उस पर पूरे डेडिकेशन के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने युवाओं से अपना गोल सेट करने की बात की और कहा कि गोल को हमेशा लिखकर रखें। इसे लिखते समय ध्यान रखें कि इसमें एक फीडिंग वर्ड जरूर हो, जो आप में एनर्जी जगा सके। गोल हमेशा स्पष्ट हो और इसे प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस में लिखें। अपने गोल के साथ हमेशा परिवारजनों को भी जोड़ें और ईश्वर का आभार जरूर प्रकट करें। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि यदि आप अपना काम पूरे अटेंशन के साथ करते हैं आपके लिए इस दुनिया में कोई कॉम्पिटिशन नहीं है। सब—कुछ इसी पर निर्भर करता है कि आपका माइंड कैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि आप जो भी करें कमाल का करें। उन्होंने बताया कि जब आप अपनी बात रखते हो तो उसमें आपकी पर्सनालिटी और बॉडी लैंग्वेज का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को मंच पर बुलाकर सही पोस्चर बनाना सिखाया।
कोच राठौड़ ने स्टूडेंट्स को अपनी अंदर की ताकत को पहचानने के लिए कुछ एक्टिविटीज भी कराई। शुक्रवार को बोट के को—फाउंडर अमन गुप्ता, उपभोक्ता न्यायालय के जज देवेंद्र मोहन माथुर के साथ—साथ पीएम भारद्वाज के सैशन आयोजित किए जाएंगे।