Home बिजनेस सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने एनस्मार्ट पावर के साथ साझेदारी की

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने एनस्मार्ट पावर के साथ साझेदारी की

106 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत की सबसे बड़ी ईवी चार्जर मैन्युफैक्चरर सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (एनएसई: SERVOTECH) और क्रिटिकल पावर, सोलर और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम में अग्रणी यूके स्थित एनस्मार्ट पावर ने अपने ईवी चार्जर डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए नॉर्थ अमेरिका सहित पूरे ब्रिटेन और उसके बाहर सोल (एकमात्र) डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह एग्रीमेंट इन क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने की तीव्र वृद्धि को बढ़ावा देगा। एनर्जी स्टोरेज और डिस्ट्रिब्यूशन में एनस्मार्ट पावर की विशेषज्ञता के साथ सर्वोटेक के इनोवेटिव ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस को जोड़कर, पार्टनरशिप का यह लक्ष्य कंज्यूमर्स के लिए एक विश्वसनीय और सुलभ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है। यह कोलैबोरेशन ग्रीन मोबिलिटी विकल्पों के विकास को बढ़ावा देगा, कार्बन-न्यूट्रल ट्रांसपोर्टेशन इकोसिस्टम में योगदान देगा और दक्षता, विश्वसनीयता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगा।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, रमन भाटिया ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, “यह कोलैबोरेशन एक मज़बूत इंटरनेशनल फुटप्रिंट स्थापित करने और लोकल प्रोडक्शन पर ज़ोर देने के साथ विदेशी यूज़र्स के पास  इनोवेटिव सॉल्यूशंस लाने के लिए एक स्ट्रेटिजिक मूव है। सर्वोटेक का लक्ष्य वर्ल्ड-क्लास ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस प्रदान करना है और यह साझेदारी हमें एनस्मार्ट पावर की ग्लोबल एक्स्पर्टीज़ को लोकलाइज़ करने और इनोवेटिव चार्जिंग सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग को संबोधित करने की अनुमति देगी। प्रत्येक चार्जिंग पॉइंट स्टेशनों के एक व्यापक नेटवर्क में योगदान देगा, जो सभी इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के लिए सुलभ होगा, जो यूके और अन्य क्षेत्रों में ई मोबिलिटी यूज़र्स के लिए ऑन-द-गो चार्जिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here