सुन्दर सजीले रथ पर सवार होकर निकले श्री श्री कृष्ण बलराम; पाटोत्सव के दूसरे दिन विशाल रथयात्रा का आयोजन

111 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है। मंदिर में पांच दिवसीय पाटोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को भगवान श्री कृष्ण बलराम नगर भ्रमण पर निकले जिससे सभी भक्त बहुत ही उत्साहित थे। पाटोत्सव के दूसरे दिन विशाल रथयात्रा का आयोजन किया गया। श्री श्री कृष्ण बलराम की रथ यात्रा में पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त शामिल हुए, यह विशाल रथयात्रा जगतपुरा फ्लाई ओवर से शुरू होकर श्री श्री कृष्ण बलराम पहुंची, इसके पश्चात मंदिर में महारती का आयोजन हुआ।

श्री श्री कृष्ण बलराम की रथ यात्रा को देखकर भक्त भाव विभोर हो गए जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया।रथ यात्रा के लिए भक्त बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे थे जिसके लिए मंदिर में सुबह से ही भीड़ एकत्रित हो गई। मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा के लिए रथ को विशेष फूलों और लाइट्स से सजाया गया, भक्तो ने नाचते गाते और हरिनाम संकीर्तन करते हुए भगवान् का स्वागत किया धार्मिक अनुष्ठानो के बाद जैसे ही यात्रा आरम्भ हुई तो वहां का पूरा माहौल आस्था और भक्ति से सराबोर हो गया। भक्त पूरे उत्साह के साथ हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करते हुए यात्रा में चलते रहे और नृत्य करते रहे।

उन्होंने पाटोत्सव के आगे के दिनों की जानकारी देते हुए कहा की तीसरे दिन शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, चौथे दिन भजन संध्या और पांचवे दिन महाभिषेक होगा। पाटोत्सव में अक्षय पात्र चेयरमैन, पद्मश्री मधु पंडित दास का आध्यात्मिक व्याख्यान भी होगा। उन्होंने सभी भक्तों से बड़ी संख्या में जुड़कर मंदिर के 12वे पाटोत्सव को सफल बनाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here