
शहर के 40 सिंगर्स ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
जयपुर।दिव्यराष्ट्र\ टैलेंट एकेडमी ऑफ म्यूजिक, जयपुर की ओर से साइंस पार्क ऑडिटोरियम में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम की मेजबानी की गई, जिसमें शहर के उभरते हुए गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इसमें चार साल से 82 वर्ष तक की आयु के 40 गायकों और कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। 82 वर्षीय एस.एल सिंघल ने ‘तुझे क्या सुनाऊं में दिलरुबा’, आरती ठाकुर और रेखा रावत ने ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’, तरुण भारत ने ‘छूकर मेरे मन को’ और 11 वर्षीय बाल कलाकार मोहिका ने ‘हाय रामा’ गीत गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
इसके अलावा अरमान ने गिटार; नायशा; कृष्णांग और युवान ने कीबोर्ड की उल्लेखनीय प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। एकेडमी के निदेशक तरुण पवार ने बताया कि शहर के युवा व उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए प्रति माह नियमित तौर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।



