जयपुर, दिव्यराष्ट्र/जयपुर के अंबेडकर भवन में सोमवार को आयोजित एक गोष्ठी में पूर्व सैन्य अधिकारियों एवं सैन्य कर्मियो, विशेषज्ञों ने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदुर की सराहना करते हुए कहा भारतीय सेना ने अपना शौर्य प्रदर्शन कर दुनियां को बता दिया कि वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना में से एक है। इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों ने कहा वह दिन दूर नहीं है जब पाकिस्तान विघटित होगा और उस देश की जनता सेना के विरोध में मोर्चा लेगी।
विदेश नीति स्कूल के संस्थापक निदेशक प्रो. महेंद्र गोड द्वारा “ऑपरेशन सिंदुर” के आकलन पर आयोजित संगोष्ठी में पूर्व सैन्य अधिकारियों, राजनयिकों और अकादमिक विशेषज्ञों ने एकत्रित होकर “ऑपरेशन सिंदुर” से प्राप्त अनुभवों और सबक पर चर्चा की।
प्रख्यात राजदूत गौरी शंकर गुप्ता ने संगोष्ठी की अध्यक्षता की। विद्वान वक्ताओं में लेफ्टिनेंट जनरल विश्वंभर सिंह, मेजर जनरल सुधाकर, एयर कमोडोर चंद्रमौली, प्रोफेसर बीएम जैन और डॉ एलआर चौधरी ने अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ज्यादा वक्ताओं की राय थी भविष्य में युद्ध तकनीक पर आधारित होंगे और भारत इस दिशा में मजबूती से कार्यरत है। इस संगोष्ठी का विषय “ऑपरेशन सिंदुर: एक आकलन” था, जिसमें वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एक अभूतपूर्व सैन्य अभियान के आकलन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रोफेसर युक्ति गुप्ता ने संगोष्ठी का उपयुक्त सारांश प्रस्तुत किया।