Home बिजनेस संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन ने एयू बैंक के सहयोग से रक्तदान...

संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन ने एयू बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया

54 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन (एसजेएफ) ने भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) के सहयोग से दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, इंदौर, रायपुर, अहमदाबाद, ज़ीरकपुर, शाहपुरा, उदयपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर सहित कई शहरों में वृहद रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह पहल एसजेएफ और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की समाज सेवा, मानवता के प्रति संवेदनशीलता और रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

पिछले तीन वर्षों की सफलता को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष का शिविर अपेक्षाओं से बढ़कर रहा, जिसमें 1,000 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अभियान को एयू एसएफबी के कर्मचारियों, उनके परिवारों, दोस्तों और ग्राहकों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों का व्यापक समर्थन मिला।

यह अभियान रेड क्रॉस सोसाइटी, श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति, लाइफ ब्लड डोनेशन काउंसिल और सेवा मोब ट्रस्ट जैसी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रक्त संग्रह करना, स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को अंगदान के लिए भी प्रेरित करना था। अभियान के दौरान अनाथआश्रमों में स्वयंसेवकों ने दौरा कर समाज में प्रेम और करुणा का संदेश भी फैलाया।

यह आयोजन संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री संजय अग्रवाल के 55वें जन्मदिन के अवसर पीआर किया गया।

इस अवसर पर संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन (एसजेएफ) की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने कहा, “इस वार्षिक रक्तदान अभियान के माध्यम से हम करुणा और एकजुटता की मिसाल देखते हैं, जहां स्वयंसेवक, डोनर और चिकित्सा पेशेवर मिलकर इस पहल को सफल बनाते हैं। हर साल इस अभियान से जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो हमें यह याद दिलाती है कि जब हम एक साथ आते हैं, तो हम एक स्वस्थ और अधिक संवेदनशील दुनिया बना सकते हैं। आपका निःस्वार्थ योगदान केवल एक सहयोग नहीं, बल्कि जीवन की डोर है, एकता का प्रतीक है और दयालुता की अमूल्य विरासत है। एसजेएफ में हम मानते हैं कि सकारात्मक बदलाव तब आता है जब समुदाय एक महान उद्देश्य के लिए एकजुट होते हैं और सहानुभूति की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।”

इस वर्ष के अभियान को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया दयालुता और एकता की शक्ति का प्रमाण है। रक्तदान के अलावा, संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन शिक्षा, संस्कृति, कला और खेल सहित विभिन्न सामाजिक कल्याण पहलों का समर्थन करना जारी रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here