Home बिजनेस संजय अग्रवाल अध्यक्ष व रजनीश भंडारी ने उपाध्यक्ष का संभाला कार्यभार

संजय अग्रवाल अध्यक्ष व रजनीश भंडारी ने उपाध्यक्ष का संभाला कार्यभार

214 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: श्री संजय अग्रवाल और श्री रजनीश भंडारी को वर्ष 2025 -26 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) राजस्थान के क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

 श्री संजय अग्रवाल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। एक मेरिट रैंक धारक चार्टर्ड अकाउंटेंट और पहली पीढ़ी के उद्यमी होने के नाते, श्री अग्रवाल ने 1996 में एयू फाइनेंसर की नींव रखी, जो छोटे उद्यमियों और ग्रामीण भारत की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित थी। 2017 में, उन्होंने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना करके एक व्यापक परिवर्तनकारी कदम उठाया, जो भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में उभरा है, और वित्तीय सेवाओं और समावेशिता में नए बेंचमार्क स्थापित कर रहा हैं।

 उनके नेतृत्व में, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अब एकमात्र छोटा वित्त बैंक है जो यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस हेतु आवेदन दायर करने के लिए आरबीआई दिशानिर्देशों को पूरा करता है। एयू एसएफबी आज 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 2,400 से अधिक बैंकिंग टचप्वाइंट्स के माध्यम से 1.12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है और लगभग 48,000 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर रहा है जोकि वित्तीय क्षेत्र में इसकी नियमित वृद्धि और प्रभाव को रेखांकित करते हैं।

श्री अग्रवाल न केवल एक बैंकिंग पायनियर हैं, बल्कि एक बेहतरीन क्रिकेटर भी रहे हैं, उन्होंने 1990 में राजस्थान की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

श्री संजय अग्रवाल के अनुकरणीय नेतृत्व के परिणामस्वरूप एयू एसएफबी को विभिन्न पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए है, जैसे कि दुन एण्ड ब्रेडस्ट्रीड के बीएफएसआई और फिनटेक सम्मेलन 2024 में “भारत का अग्रणी स्मॉल फाइनेंस बैंक; मिंट बीएफएसआई अवार्ड्स 2023 में ‘बेस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक; कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स 2023 अवार्ड‘; फिको डिसीजन अवार्ड्स 2024 में ‘फाइनेंशियल इंक्लूजन अवार्ड; ईटी ह्यूमन कैपिटल अवार्ड्स 2024 में “एक्सीलेंस इन कल्टीवेटिंग ए कल्चर आॅफ ट्रस्ट एण्ड हाई परफॉर्मेंस और ग्रेट प्लेस टू वर्क 2024 द्वारा काम करने के लिए शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ स्थान आदि।

 श्री रजनीश भंडारी न्यूरोइक्विलिब्रियम डायग्नोस्टिक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। वह आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं, उन्होंने सफलतापूर्वक विभिन्न क्षेत्रों में उपक्रमों की स्थापना की है, जिसमें दूरसंचार इन्फ्रा सेवा, इंजीनियरिंग सामग्री और चिकित्सा प्रौद्योगिकियां शामिल हैं। उनके पास सात अमेरिकी पेटेंट और तेरह भारतीय पेटेंट हैं, जो उनके नवाचार-संचालित दृष्टिकोण को रेखांकित करते हैं।

 उनका नवीनतम उद्यम, न्यूरोइक्विलिब्रियम, 13 देशों में 200 क्लीनिकों के साथ, वर्टिगो, डिज्जीनेस और बैलेंस डिसऑर्डर के लिए विशेष क्लीनिकों की दुनिया की सबसे बड़ी श्रृंखला है। यह एआई-संचालित रिमोट डायग्नोसिस के माध्यम से दुनिया भर में हजारों मरीजों को प्रभावित करता है।

 श्री भंडारी विभिन्न समितियों और बोर्डों में भी कार्यरत हैं। वे स्टार्टअप्स में निवेश कर उन्हें बढ़ावा देते है और एक सक्रिय ऐंजिल इन्वेस्टर है। वह भारत की सबसे बड़ी पेन निर्माता कंपनी फ्लेयर पेन्स लिमिटेड में एक स्वतंत्र निदेशक भी हैं।

 श्री रजनीश भंडारी स्टार्टअप, हेल्थकेयर और इनोवेशन पर प्रमुख सरकारी और उद्योगों की समितियों में सक्रिय रूप से योगदान देते है। वे सीआईआई राजस्थान राज्य परिषद और स्वास्थ्य सेवा पर सीआईआई उत्तरी क्षेत्र समिति के सदस्य रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here