Home न्यूज़ संघ लालबाग नगर की ओर से पथ संचलन एवं उत्सव का आयोजन

संघ लालबाग नगर की ओर से पथ संचलन एवं उत्सव का आयोजन

158 views
0
Google search engine

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/मुंबई महानगर के लालबाग विभाग में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लालबाग नगर द्वारा “विजयादशमी पथ संचलन एवं उत्सव” का आयोजन किया गया।
अग्रणी भगवा ध्वज लेकर निकले स्वयंसेवकों के पथ संचलन का विभाग के नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

यह संचलन घोषवाद्य के साथ लालबाग के मेघवाड़ी से शुरू हुआ और छत्रपति शिवाजी महाराज क्रिडांगण (गरमखाड़ा मैदान) लालबाग में समाप्त हुआ। इस समय मा. लालबाग नगर संघचालक श्री. दीपक मालवीय ने शस्त्र पूजन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरतनाट्यम में पारंगत सामाजिक कार्यकर्ता आरती रोहित राजाध्यक्ष थीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है और नागरिकों को सामाजिक भावना के उद्देश्य से अपनी सशक्त राय व्यक्त कर समाज में जागरूकता पैदा करनी चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी ऐसे ही सामाजिक कार्य किये जाने की कामना की।

महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुंबई महानगर आयुक्त संजय नागरकर ने उपस्थित स्वयंसेवकों एवं नागरिकों को संबोधित किया।
इस समय अपने विचार प्रकट करते हुए
उन्होंने कहा कि अपने 100वें वर्ष की ओर बढ़ते हुए अब तक उपेक्षित रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से समाज अब एक विकसित राष्ट्र की उम्मीद कर रहा है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पारिवारिक प्रबोधन के साथ-साथ सामाजिक अनुशासन का भी पालन करना होगा।

उसके बाद हाल ही में दिवंगत हुए उद्योगपति के.रतन टाटा को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का समापन किया गया| कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह रत्नेश शुक्ला एवं नगर सह नगर विजयकुमार मिश्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here