Home एंटरटेनमेंट ‘सलाकार’ का प्रीमियर 15 अगस्त को सिर्फ जियोहॉटस्टार पर होगा

‘सलाकार’ का प्रीमियर 15 अगस्त को सिर्फ जियोहॉटस्टार पर होगा

104 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: ‘सलाकार’ – एक रोमांचक जासूसी थ्रिलर है, जो हकीकत से है प्रेरित है। देशभक्ति, साहस और खुफिया मिशन से भरी ‘सलाकार’ की कहानी दो अलग-अलग समय में चलती है, जहां एक युवा भारतीय जासूस अतीत और वर्तमान की परतों को खोलते हुए दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम करता है। Salakaaअसल घटनाओं से प्रेरित यह सीरीज दिखाती है कि कैसे बुद्धि, हिम्मत और देश के प्रति जुनून एक सच्‍चे सलाकार को बनाते हैं हीरो। ‘सलाकार’ का प्रीमियर 15 अगस्त को सिर्फ जियोहॉटस्टार पर होगा।

जियोस्टार के आलोक जैन ने कहा, “जियोहॉटस्टार में हमारा लक्ष्य ऐसा मनोरंजन पेश करना है, जो भारत के हर कोने के दर्शकों को पसंद आए। ‘सलाकार’ इसी सोच की एक मजबूत मिसाल है। यह एक ऐसी कहानी है जो भावनाओं से भरी है और सिनेमाई स्तर पर भी बेहद दमदार है। हम उन कहानियों को बढ़ावा देते हैं जो पुरानी सोच को चुनौती देती हैं और इंसानी सच्‍चाई से गहराई से जुड़ी होती हैं। मैं इस मौके पर पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने वर्षों की मेहनत से इसे इस स्वतंत्रता दिवस पर दर्शकों तक पहुंचाया।‘’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here