
दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह कर्नाटक का पहला अस्पताल बन गया है जिसने 550 से अधिक रोबोटिक हृदय शल्यक्रियाएँ सफलतापूर्वक की हैं और विश्व स्तर पर सबसे तेज़ी से इस मील के पत्थर तक पहुँचा है। इस उपलब्धि की पुष्टि दा विंची (Da Vinci) सर्जिकल सिस्टम के आधिकारिक आँकड़ों द्वारा की गई है। अस्पताल ने यह लक्ष्य तीन वर्षों से भी कम समय में हासिल किया है, जिसमें साल-दर-साल 40 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई। इससे सकरा ने न्यूनतम चीरे वाली हृदय शल्यक्रिया (Minimally Invasive Cardiac Care) के क्षेत्र में वैश्विक नवाचार की अग्रणी स्थिति प्राप्त कर ली है।
इस तकनीक के मानवीय प्रभाव को रेखांकित करते हुए सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल, बेंगलुरु के निदेशक एवं प्रमुख – कार्डियो थोरैसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (CTVS), डॉ. आदिल सादिक ने एक हालिया मरीज का अनुभव साझा किया: “78 वर्षीय एक मरीज गुलबर्गा से हमारे पास आए। उन्हें कई बड़े अस्पतालों, जिनमें मेट्रोपोलिटन शहरों के भी शामिल थे, ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था। उनका हृदय पंप करने की क्षमता बहुत कम थी, वे कमजोर थे, गुर्दे की समस्या थी और केवल एक गुर्दा ही काम कर रहा था। वे एंजियोप्लास्टी के लिए भी उपयुक्त नहीं थे। जोखिमों के बावजूद, हमारी टीम ने रोबोटिक सर्जरी का निर्णय लिया। ऑपरेशन सफल रहा, वे अच्छी तरह से स्वस्थ हुए और घर लौट पाए — जो पारंपरिक सर्जरी में लगभग असंभव था। ऐसी कहानियाँ ही हमें सीमाओं से परे जाकर काम करने की प्रेरणा देती हैं।”
पिछले एक दशक में, सकरा उन कुछ चुनिंदा वैश्विक केंद्रों में शामिल हो गया है जिन्होंने इस अत्याधुनिक शल्यक्रिया तकनीक को तेजी से अपनाया और सिद्ध किया है। दा विंची (Da Vinci) रोबोटिक सिस्टम की उन्नत तकनीक से सशक्त सकरा में भारत और विदेशों से मरीज लगातार उपचार हेतु आते हैं और यहाँ की उत्कृष्ट विशेषज्ञता, सिद्ध परिणामों और विश्वस्तरीय हृदय देखभाल पर भरोसा जताते हैं।