
दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल, बेंगलुरु – भारत का पहला 100% एफडीआई आधारित अस्पताल – ने इंटरनेशनल नी एंड ऑर्थोपेडिक सेंटर (IKOC) के सहयोग से बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में 50-बेड वाला अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किया है। इस अवसर पर कर्नाटक सरकार के बड़े और मध्यम उद्योग एवं अवसंरचना विकास मंत्री श्री एम. बी. पाटिल मुख्य अतिथि रहे।
नई सुविधा में आर्थोपेडिक्स, ऑर्थोस्पाइन, जनरल सर्जरी, कार्डियक सर्जरी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और न्यूरोसर्जरी जैसी प्रमुख विशेषताओं में विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध होंगी। रोगी-केंद्रित देखभाल, उन्नत तकनीक और नैदानिक उत्कृष्टता को मिलाकर यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊँचाइयाँ तय करेगी।
श्री एम. बी. पाटिल, मंत्री – बड़े और मध्यम उद्योग एवं अवसंरचना विकास, कर्नाटक सरकार ने कहा: “सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल और डॉ. चंद्रशेखर को इस नई स्वास्थ्य सुविधा के लिए बधाई। यह अत्याधुनिक संस्थान विश्व-स्तरीय जोड़ों और रीढ़ की बीमारियों के उपचार में क्रांतिकारी साबित होगा। स्वस्थ नागरिक ही मजबूत परिवार और समृद्ध समाज का निर्माण करते हैं।”
श्री युइची नागानो, प्रबंध निदेशक, सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने कहा: “आईकेओसी के साथ यह सहयोग अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई शुरुआत है। हमारी विशेषज्ञता और उन्नत तकनीकों को समुदाय तक पहुंचाकर हम समय पर उपचार और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करेंगे।”
श्री केई ईयामा, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने कहा: “हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों तक गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें। यह साझेदारी हमारी इस प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाती है।”