Home बिजनेस जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड में सेंट कैपिटल फंड ने महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी

जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड में सेंट कैपिटल फंड ने महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी

37 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: देश की अग्रणी बासमती चावल निर्यातक और एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड (BSE: 531449, NSE: GRMOVER) में सेंट कैपिटल फंड ने महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, सेंट कैपिटल फंड ने 3 जुलाई 2025 को 364.83 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3,33,000 शेयर खरीदे।

हाल ही में कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही और पूरे वर्ष के ऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित किए।

वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 296.5 करोड़ रही। एबिटा ₹37.8 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 12.7% की वृद्धि दर्शाता है। एबिटा मार्जिन 12.7% रहा और शुद्ध लाभ ₹20.5 करोड़ रहा, जिसमें 6.9% का लाभ मार्जिन दर्ज किया गया। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का कुल राजस्व 1,374.2 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 2.2% अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here