Home एजुकेशन रायन एज्‍युनेशन स्‍कूल, जयपुर ने 13वें वार्षिक इंटरस्‍कूल फेस्‍ट ‘तिरंगा’ का आयोजन...

रायन एज्‍युनेशन स्‍कूल, जयपुर ने 13वें वार्षिक इंटरस्‍कूल फेस्‍ट ‘तिरंगा’ का आयोजन किया

95 views
0
Google search engine

आइस कार्यक्रम में जयपुर के 25 स्‍कूलों के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/- जयपुर के एक अग्रणी के12 स्‍कूल रायन एज्‍युनेशन स्‍कूल ने अपने वार्षिक इंटरस्‍कूल कार्यक्रम ‘तिरंगा’ के परिणामों की घोषणा की है। इस इवेंट की थीम थी – इंडिया- द राइजि़ंग टाइटन, जिसमें जयपुर के 25 स्‍कूलों के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। यह बच्‍चे प्री-प्राइमरी से लकर कक्षा 10 तक के थे और इसमें उन्‍हें 40 शिक्षकों का सहयोग भी मिला।

डिपार्टमेंट एनक्‍वायरीज़, राजस्‍थान के कमिश्‍नर ओ. पी. बैरवा मुख्‍य अतिथि थे उनके साथ आरपीएस एएसपी, सीआईडी, जयपुर राकेश बैरवा विशेष अतिथि के रूप मे मौजूद रहें।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को एक प्रेरणादायक अनुभव मिला और इसमें विभिन्‍न स्‍कूलों के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, कौशल एवं रचनात्‍मकता का प्रदर्शन किया। तिरंगा 2024 में लिविंग लेजेंड्स, पीस बाय पीस, शेयर एण्‍ड शाइन, स्‍पोर्टी स्‍टेप्‍स, स्विफ्ट स्‍पोर्ट्स चैलेंज, आरएपी ब्लिट्ज़, क्रोनो कैनवास, मार्केटिंग मार्वल्‍स, गिगल गाला और वेंचर एडवेंचर आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

तिरंगा 2024 में भारत की तरक्‍की और वैश्विक प्रभाव की सराहना की गई। इवेंट की थीम इंडिया- द राइजि़ंग टाइटन में दिखा कि भारत कैसे आगे बढ़ रहा है और दुनिया में अपनी धाक जमा रहा है। रायन एज्‍युनेशन ग्रुप भारत की समृद्ध संस्‍कृति और प्रभावशाली उपलब्धियों की प्रशंसा करता है। तिरंगा ने विद्यार्थियों को विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के माध्‍यम से अपनी कुशलताएं और रचनात्‍मकता दिखाने का मौका दिया। इन आयोजनों के विषय महत्‍वपूर्ण थे, जैसे कि भारतीय व्‍यवसाय, ब्रैंड्स, टेक्‍नोलॉजी और खेल। विद्यार्थियों ने भारत की प्रगति के विभिन्‍न पहलूओं के बारे में जाना।

‘‘तिरंगा 2024 में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने, एक-दूसरे से सीखने और नये-नये दोस्‍त बनाने का बेहतरीन मौका मिला। इसमें भाग लेने वाले स्‍कूलों और विद्यार्थियों के हम आभारी हैं, जिन्‍होंने इस आयोजन को इतना सफल बनाया।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here