दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत में वायर व केबल बनाने वाली अग्रणी कंपनी आरआर काबेल ने वायरों की एक नई रेंज लॉन्च की है। आज के दौर में खासकर जब तापमान बढ़ रहा है और बिजली की खपत भीऐसे में ये वायरें बदलते वक्त की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। इस नई सीरीज में फ्लेमेक्स एचआर+एफआर, सुपरएक्सग्रीन एचआर+एफआर और फायरएक्स एलएस0एच- ईबीएक्सएल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं जो सुरक्षा, परफॉर्मेंस और पर्यावरण की रक्षा- तीनों में बेहतर हैं।
लॉन्च के इस मौके पर आरआर काबेल के कार्यकारी निदेशक श्री राजेश काबरा ने कहा, “जब घर स्मार्ट हो रहे हैं और तापमान बढ़ रहा है, तो वायरों को भी बदलना होगा। हमारी नई रेंज आज की ही नहीं, बल्कि आने वाले समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है- चाहे वो बढ़ता तापमान हो या ज्यादा बिजली का दबाव या फिर सुरक्षा और पर्यावरण की जिम्मेदारी।”
सभी वायरों की खास बातें (कॉमन वैल्यू प्रपोजिशन) इस प्रकार से है- ये वायरें ज्यादा गर्मी और ज्यादा बिजली के भार को झेलने के लिए बनी हैं, इनमें 100% प्योर इलेक्ट्रोलाइटिक कॉपर का इस्तेमाल हुआ है, ये आईएस, आरईएसीएच, आरओएचएस, सीई और सीपीआर जैसे स्टैंडर्ड्स के अनुरूप हैं और चूहे और दीमक से सुरक्षा से लैस है।
इन नई लॉन्च के साथ, आरआर काबेल एक बार फिर अपने इस वादे को दोहरा रहा है कि वो वायरिंग की दुनिया में सुरक्षा, टिकाऊपन और बेहतर परफॉर्मेंस को नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।