
जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ डिजाइन एंड आर्ट्स की ओर से डिपार्टमेंट लेवल पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें एफएम तड़का के नेशनल प्रोग्रामिंग हेड आरजे सूफी और एफएम तड़का राजस्थान की असिस्टेंट प्रोग्रामिंग डायरेक्टर आरजे शिवांगी का सेशन मुख्य आकर्षण रहा।
आरजे सूफी ने अपनी बुद्धिमता, ऊर्जा एवं दमदार आवाज से मंच पर जीवंत माहौल बना दिया। अपनी प्रेरक यात्रा को साझा करने के साथ-साथ, उन्होंने मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया जिससे स्टूडेंट्स की भागीदारी और टीम वर्क को बढ़ावा मिला, साथ ही उत्साह और सीखने का माहौल भी बना। आरजे शिवांगी ने स्टूडेंट्स को रचनात्मकता, सकारात्मकता और आत्मविश्वास से भरपूर कई इंटरैक्टिव टास्क देकर सेशन में अपनी युवा ऊर्जा का संचार किया, जिससे ओरिएंटेशन प्रोग्राम और अधिक जीवंत व यादगार बन गया।
फैकल्टी ऑफ डिजाइन एंड आर्ट्स के डीन प्रो. जितेंद्र शर्मा तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रमुख डॉ. आस्था सक्सेना ने दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के बाद स्टूडेंट्स काफी प्रेरित, जुड़े हुए और अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हुए।