Home न्यूज़ राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन से प्रदेश के उद्योगों को बिजली की कमी...

राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन से प्रदेश के उद्योगों को बिजली की कमी से मिलेगी मुक्ति -मिश्रा

49 views
0
Google search engine

एमएसएमई कॉन्क्लेव में प्रदेश से 7 हजार उद्यमी लेंगे भाग

इन्क्यूबेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप सेल के युवा भी जुड़ेंगे

जयपुर के पंजीकृत प्रतिभागियों को 10 दिसंबर तक एंट्री पास जारी किये जायेंगे

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी निवेश शिखर सम्मेलन ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ के अंतर्गत 11 दिसंबर को आयोजित एमएसएमई कॉन्क्लेव में 7 हजार से अधिक की संख्या में उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स भाग लेंगे। ये जानकारी एमएसएमई कॉन्क्लेव के संयोजक श्री महेंद्र मिश्रा ने रविवार को सेवा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि उद्यमियों में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है और उसे ध्यान में रखकर आयोजन स्थल जेईसीसी की अधिकतम क्षमता से अधिक उदयमियों की बैठने की व्यवस्था की गई है, साथ ही बाहर एग्जीबिशन एरिया में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएँगी जिससे सभी उपस्थित उद्यमीगण महत्वपूर्ण सत्रों का सजीव प्रसारण देख सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से विश्वविद्यालयों में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर्स से जुड़े यंग एंटरप्रेन्योर भी करीब एक हजार की संख्या में इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन के एंट्री पास जीएम डीआईसी ऑफिस के जरिये सभी जिलों से भाग ले रहे उद्यमियों को वितरित किये जा रहे हैं। जयपुर सहित सभी स्थानों के के पंजीकृत प्रतिभागियों को 9 और 10 दिसंबर को भी एंट्री पास जारी करने का फैसला किया गया है। मिश्रा ने बताया कि करीब 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू अभी तक हो गए हैं और ये अगर इसके आधे भी धरातल पर आकार लेते हैं, तो प्रदेश के लघु उद्योगों को भी इससे लाभ होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले निवेश में सत्तर फीसद से अधिक सोलर एनर्जी में होने की संभावना है इसके परिणामस्वरूप राज्य के उद्यमियों को बिजली की कटौती से मुक्ति मिल सकेगी।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जजोदिया और जयपुर अंचल सचिव सुनीता शर्मा भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here