Home ऑटो रेनॉ निसान की डीक्यूएस से मिला प्लेटिनम कैटेगरी वाटर पॉजिटिव सर्टिफिकेशन

रेनॉ निसान की डीक्यूएस से मिला प्लेटिनम कैटेगरी वाटर पॉजिटिव सर्टिफिकेशन

28
0
default
Google search engine

चेन्नई: अंतरराष्ट्रीय जल दिवस 2024 के मौके पर रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) ने डीक्यूएस की तरफ से अपने वाटर पॉजिटिव ऑपरेशंस के लिए प्लेटिनम कैटेगरी सर्टिफिकेशन मिलने की घोषणा की है। डीक्यूएस ने फरवरी, 2024 में इस संबंध में कंपनी के ऑपरेशंस का सख्त ऑडिट किया था। डीक्यूएस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त आईएसओ सर्टिफिकेशन इकाई है। दुनियाभर में ऑडिट, एसेसमेंट और ट्रेनिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए इसे जाना जाता है।

यह सर्टिफिकेशन अपने कारखाने के वाटर फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में व्यापक रणनीति अपनाने में आरएनएआईपीएल की सफलता को दर्शाता है। कंपनी ने पानी के प्रयोग को कम करते हुए, वर्षा जल का संचयन करते हुएऔर वेस्टवाटर की रीसाइकिलिंग करते हुए वाटर फुटप्रिंट कम किया है। जलाशयों एवं अन्य जल स्रोतों को पुनर्जीवित करते हुए वाटर रीचार्ज के अन्य कदम भी इसका हिस्सा हैं। आरएनएआईपीएल जीरो-डिस्चार्ज प्लांट भी है, जहां कई औद्योगिक कार्यों में रीसाइकिल किए हुए पानी का प्रयोग किया जाता है।

आरएनएआईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति प्रकाश ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘सस्टेनेबिलिटी एवं जिम्मेदारी के साथ जल प्रबंधन (वाटर मैनेजमेंट) की दिशा में आरएनएआईपीएल ने सतत प्रतिबद्धता दिखाई है। डीक्यूएस की तरफ से हमारे वाटर पॉजिटिव ऑपरेशंस के लिए प्लेटिनम सर्टिफिकेशन मिलना हमारे प्रयासों की सफलता को दिखाता है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम पर्यावरण के अनुकूल परिचालन के मामले में नए मानक स्थापित करने की ओर बढ़ रहे हैं। हम आगे भी पानी के प्रयोग में अपनी दक्षता बढ़ाने और पर्यावरण पर अपनी तरफ से पड़ने वाले प्रभावों को न्यूनतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे सभी के लिए ज्यादा उज्ज्वल एवं पर्यावरण के अनुकूल भविष्य सुनिश्चित होगा।’

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here