Home बिजनेस रिलायंस के खिलौना ब्रांड हैमलीज ने खोला कुवैत में पहला स्टोर

रिलायंस के खिलौना ब्रांड हैमलीज ने खोला कुवैत में पहला स्टोर

139 views
0
Google search engine

गल्फ कॉपरेशन काउंसिल के देशों में यह 9वां स्टोर है

कुवैत, दिव्यराष्ट्र/: रिलायंस रिटेल से जुड़े खिलौना ब्रांड हैमलीज ने कुवैत में अपना स्टोर लॉन्च किया है। हैमलीज को दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलौना ब्रांड माना जाता है। 1,170 वर्ग मीटर में फैला यह स्टोर कुवैत के मशहूर लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन ‘द एवेन्यूज मॉल’ में खोला गया है। हैमलीज का कुवैत में यह पहला स्टोर है। हालांकि गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (जीसीसी) जिसमें खाड़ी के कई देश आते हैं, उनमें हैमलीज का यह नौंवा स्टोर है।

यूएई और कतर के बाद अब पूरे क्षेत्र में ब्रांड अपनी स्थिती को मजबूत कर रहा है। कंपनी के 13 देशों में 187 स्टोर हैं। हैमलीज स्टोर में 100 से ज़्यादा ब्रांडों के 10,000 से अधिक खिलौने उपलब्ध हैं। हैमलीज ग्लोबल के सीईओ सुमीत यादव ने कहा, “हम काफी समय से कुवैत में स्टोर खोलने को लेकर उत्साहित थे। ‘द एवेन्यूज’ में स्टोर खोलना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और रोमांचक क्षण है। हम जीसीसी में विस्तार करना जारी रखेंगे।”

हैमलीज ने मिडिल ईस्ट रिटेल ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी में यह स्टोर खोला है। फ्रैंचाइज़ी पार्टनर, मिडिल ईस्ट रिटेल कंपनी के सीईओ नबील दाउद ने कहा, “कुवैत में हैमलीज का आना एक सम्मान की बात है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here