Home बिजनेस रिलायन्स ज्वैल्स देश भर में लेकर आया बिग बैंगल फेस्ट, लुभावने ऑफर्स...

रिलायन्स ज्वैल्स देश भर में लेकर आया बिग बैंगल फेस्ट, लुभावने ऑफर्स के साथ

0

7 जुलाई 2025 तक गोल्ड बैंगल्स के मेकिंग चार्ज पर 50% और डायमण्ड बैंगल्स पर 35% छूट का लाभ उठाएं

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/भारत के सबसे भरोसेमंद एवं सबसे पसंदीदा ज्वैलरी रीटेलरों में से एक रिलायन्स ज्वैल्स ने शादियों एवं त्योहारों के आगामी सीज़न को देखते हुए बिग बैंगल फेस्ट के लॉन्च की घोषणा की है। उपभोक्ता इस लिमिटेड-टाईम फेस्टिव ऑफर के तहत गोल्ड बैंगल्स के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 50% और डायमण्ड बैंगल्स पर 35% छूट (डायमण्ड की कीमत और मेकिंग चार्ज दोनों को मिलाकर) का लाभ उठा सकते हैं। यह शानदार ऑफर रिलायन्स ज्वैल्स के सभी स्टोर्स में एवं ऑनलाईन 7 जुलाई 2025 तक बैंगल्स की खरीद पर उपलब्ध है।

उपभोक्ता शादियों, राखी के उपहारों और त्योहारों की खरीददारी के लिए तैयार हैं, ऐसे में रिलायन्स द्वारा लाया गया यह फेस्ट एक ऐसे खजाने के रूप में बैंगल्स का जश्न मनाता है, जो पीढ़ियों से परम्परा को स्टाइल के साथ जोड़ रहा है। बैंगल्स यानि चूड़ियां भारतीय वार्डरोब का अभिन्न हिस्सा रही हैं, जो हर उम्र, हर मौके और हर किसी के स्टाइल के साथ जंचती हैं। बिग बैंगल फेस्ट ब्राण्ड को उपभोक्ताओं की इसी भावना के साथ जोड़ता है, साथ ही उन्हें सोने एवं हीरे के आभूषणों में निवेश का मौका भी देता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version