Home Travel लक्ज़री रहने और अनुभवों की नयी परिभाषा— आईएचसीएल का ‘ताज सूरजकुंड रिसॉर्ट...

लक्ज़री रहने और अनुभवों की नयी परिभाषा— आईएचसीएल का ‘ताज सूरजकुंड रिसॉर्ट एंड स्पा’

0

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने दिल्ली एनसीआर में ताज सूरजकुंड रिसॉर्ट एंड स्पा को नए सिरे से फिर से शुरू किया है। अरावली पहाड़ियों की खूबसूरत ढलानों पर बसा यह रिज़ॉर्ट एक बेहतरीन रिट्रीट अनुभव प्रदान करता है, मेहमानों को आराम करने, तरोताज़ा होने और ताज की खास गर्मजोशी का अनुभव पाने के लिए आमंत्रित कर रहा है।
अक्षत गुप्ता, जनरल मैनेजर, ताज सूरजकुंड रिसॉर्ट एंड स्पा ने कहा,”ताज सूरजकुंड दिल्ली एनसीआर में हमारे ब्रांड का रिसॉर्ट है। इसकी रीब्रांडिंग और इसमें किए गए नए सुधारों ने इसे लक्ज़रीयस रहने, वेलनेस यात्राओं और शानदार डाइनिंग अनुभवों के लिए आदर्श डेस्टिनेशन बनाया है। क्लासिक सुंदरता और आधुनिक आराम के मिलाप का, इस रिसॉर्ट के नए रूप का अनुभव करने के लिए हम हमारे मेहमानों को आमंत्रित करते हैं, सब कुछ नया है लेकिन ताज की खास पहचान अपनापन और अतुलनीय सेवा बरक़रार है।”

ताज सूरजकुंड में नए सिरे से बनाए गए आवास, भोजन स्थल और सार्वजनिक स्थानों को शामिल किया गया है, जो इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और 1920 के दशक की भव्यता से प्रेरणा लेकर बनाए गए हैं। यह डिज़ाइन सूरजकुंड की प्रतिष्ठित बावड़ी को सम्मानित करता है, जबकि ताज के विश्व प्रसिद्ध आतिथ्य के साथ सहजता से घुलमिल जाता है । यहां आकर मेहमान नए शुरू किए गए बार, प्रोमेनेड लाउंज में शांत उद्यान की खूबसूरती और शांति को निहारते हुए अपने सुकून के पल बिता सकते हैं। कई तरह के व्यंजनों का लुफ्त ओएसिस में पाइए, या परांडा में पांच नदियों की भूमि की पाक कला का आनंद लें। जे वेलनेस सर्किल में आपके लिए क्यूरेटेड वेलनेस कार्यक्रमों की अनूठी दुनिया प्रस्तुत की गयी है, ताज का पुरस्कारों से नवाज़ा गया यह स्पा, प्राचीन भारतीय उपचार अनुष्ठानों से प्रेरित उपचारों की एक अनूठी श्रृंखला प्रदान करता है। यह रिसॉर्ट सामाजिक और कॉर्पोरेट समारोहों के लिए शानदार बैंक्वेटिंग और अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंसिंग वेन्यू है।

हरे-भरे जंगलों से घिरा ताज सूरजकुंड आराम करने, जश्न मनाने और विशेष क्षणों को दोबारा जीने के लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version