
नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) राजस्थान चैप्टर ने घोषणा की है किनारेडको नेशनल का 17वां राष्ट्रीय सम्मेलन 29–30 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सहयोग से आयोजित यह सम्मेलन, राजस्थान के समावेशी शहरीकरण, अवसंरचना विस्तार और निवेश-हितैषी नीतिगत सुधारों को मजबूत करने पर केंद्रित रहेगा।
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा जैसे शहरों में स्मार्ट सिटीज़, हेरिटेज पुनर्विकास और लॉजिस्टिक्स आधारित औद्योगिक क्षेत्रों के माध्यम से राजस्थान की शहरी गाथा तेज़ी से आगे बढ़ रही है। यह प्रगति राज्य को भारत की भावी आवास और शहरी नीति निर्धारण में एक महत्वपूर्ण स्वर प्रदान करती है।
नारेडको राजस्थान के राज्य संयोजक एवं उपाध्यक्षश्री अशोक पाटनीने कहा:“जयपुर की वॉल्ड सिटी का स्मार्ट सिटीज़ मिशन के अंतर्गत पुनर्विकास हो या बीकानेर में सौर ऊर्जा से संचालित हाउसिंग क्लस्टर्स—राजस्थान भविष्य का निर्माण कर रहा है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) के खुषखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराना (KBN) और जोधपुर-पाली-मारवाड़ नोड्स के साथ ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और स्मार्ट टाउनशिप उभर रही हैं। किशनगढ़ और कोटा में नए एयरपोर्ट-आधारित शहरी विस्तार भी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।
इन परियोजनाओं के साथ-साथ किफ़ायती आवास, हेरिटेज संरक्षण और लॉजिस्टिक्स-आधारित विकास की पहलें, राजस्थान के रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर परिदृश्य को नई परिभाषा दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की कैबिनेट ने हाल ही में कोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना को मंजूरी दी है, जिसे एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। यह राज्य की कनेक्टिविटी और विकास क्षमता को और मज़बूत करेगा।”
राजस्थान के शहरों मेंरेरा (RERA) सशक्तिकरण, भूमि पूलिंग सुधार और नगरपालिका नवाचारकी आवश्यकता पर विशेष ज़ोर दिया गया, ताकि आगामी सम्मेलन में तैयार हो रहे राष्ट्रीय खाके को राज्य की ज़रूरतों के साथ जोड़ा जा सके।