Home Automobile news रेट कट और जीरो टैक्स से बढ़ेगी ऑटो सेक्टर की रफ्तार

रेट कट और जीरो टैक्स से बढ़ेगी ऑटो सेक्टर की रफ्तार

45 views
0
Google search engine

(रेनो इंडिया के एमडी वेंकटराम मामिल्लापल्ले का विचार)

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ ब्याज दरों में कमी और उपभोक्ता किफायत से ग्रामीण और शहरी बाजारों में मांग बढ़ने की उम्मीद
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में लगातार दूसरी बार की गई कटौती पर रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ और एमडी वेंकटराम मामिल्लापल्ले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “रेपो रेट को 25 आधार अंक घटाकर 6% करना, महंगाई में नरमी और नीति में सकारात्मक बदलाव की दिशा का संकेत है। हमें उम्मीद है कि बैंक और वित्तीय संस्थान इस कटौती का लाभ कर्जदारों तक प्रभावी तरीके से पहुंचाएंगे।”
उन्होंने कहा कि यदि ऋण दरों में और नरमी आती है, तो इससे खासतौर पर एंट्री-लेवल और मिड-साइज सेगमेंट्स में उपभोक्ताओं के खरीदारी निर्णय प्रभावित होंगे। “ईएमआई कम होने से किफायत बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ता का रुझान बढ़ेगा। वित्त मंत्री द्वारा ₹12 लाख तक की आय पर शून्य कर की घोषणा के साथ मिलकर, यह नीति परिवेश मांग को शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में गति देने वाला साबित हो सकता है।”
वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र को लेकर भी उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण साझा किया। “हमें उम्मीद है कि फ्लीट ऑपरेटर्स को भी सस्ती फाइनेंसिंग से फायदा होगा, जिससे वे अपने बेड़े का विस्तार और निवेश करने के लिए प्रेरित होंगे। जैसे हाउसिंग सेक्टर में किफायती दरों से पहली बार घर खरीदने वालों की वापसी हो रही है, वैसे ही हम पहली बार कार खरीदने वालों में भी उत्साह लौटते देख सकते हैं—यह उपभोक्ता विश्वास में मजबूती और अर्थव्यवस्था की स्थिरता को दर्शाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here