Home एंटरटेनमेंट रणवीर शौरी ने ‘कन्‍नेडा’ सीरीज में अपने किरदार की बात की

रणवीर शौरी ने ‘कन्‍नेडा’ सीरीज में अपने किरदार की बात की

35 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: पैसे, संगीत और तबाही से जुड़ी कहानी ‘कन्‍नेडा’ सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि यह महत्वाकांक्षा, संघर्ष और अस्तित्व की एक ऐसी यात्रा है, जिसमें हर ख्वाहिश की अपनी कीमत है। 21 मार्च 2025 को जियोहॉटस्‍टार पर रिलीज़ हुई यह सीरीज अपनी दिलचस्प पटकथा और दमदार अभिनय के लिए दर्शकों और समीक्षकों – दोनों से सराहना बटोर रही है।

चंदन अरोड़ा के निर्देशन में बनी और जार पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस सीरीज में परमीश वर्मा, मोहम्‍मद जीशान अय्यूब, रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, अदार मलिक और जैस्मिन बाजवा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।

‘कन्‍नेडा’ की कहानी में सिर्फ अपराध और राजनीति नहीं, बल्कि यह इमिग्रेशन के संदर्भ में इन दोनों को देखने का नया नजरिया देती है। हाल ही में रणवीर शौरी, जो इस सीरीज में ‘बजवा’ की भूमिका निभा रहे हैं, ने अपने किरदार के बारे में विस्तार से बात की।

रणवीर कहते हैं, “अपराध और राजनीति पर पहले भी कई शो बने हैं, लेकिन ‘कन्‍नेडा’ इन्हें अप्रवास के नजरिये से दिखाता है – यही इसे अलग और रोमांचक बनाता है।”

अपने किरदार की गहराई को लेकर वे बताते हैं, “बजवा वह शख्स है जो लंबे समय से इमिग्रेशन की इस दुनिया में है। वह न सिर्फ इमिग्रेशन की प्रक्रिया को बखूबी जानता है, बल्कि उस नए देश की व्यवस्था में खुद को ढालने और वहां के सिस्टम को समझने की भी उसे महारत है। मेरा किरदार अप्रवासियों की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति की पृष्ठभूमि को सामने लाता है। यह भूमिका गहराई से भरी हुई है और इसकी अपनी एक ठोस यात्रा है।”

रणवीर शौरी का किरदार ‘बजवा’ पंजाबी अप्रवासियों की चुनौतियों और विदेश में अपनी ज़िंदगी बसाने की सच्ची, जटिल और कई बार कठिन हकीकत को दर्शाता है।

‘कन्‍नेडा’ की इस रोमांचक और परतदार कहानी का अनुभव लीजिए – 21 मार्च 2025 से सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here