Home दूरदर्शन सिंगापुर एग्रो फूड टेक एक्सपो में सस्टेनेबिलिटी चैंपियन बना राजस्थान का स्टार्टअप

सिंगापुर एग्रो फूड टेक एक्सपो में सस्टेनेबिलिटी चैंपियन बना राजस्थान का स्टार्टअप

162 views
0
Google search engine

ईएफ पॉलीमर ने विश्व पटल पर छोड़ी छाप

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/सिंगापुर में आयोजित एग्रो फूड टेक एक्सपो 2024 में दुनियाभर से फूड सेक्टर से जुड़े तकनीकी स्टार्टअप और ब्रांड्स ने हिस्सा लिया। राजस्थान के एग्री स्टार्टअप ईएफ पॉलीमर की टीम भी एक्सपो में शामिल हुई। ईफ पॉलीमर की अद्भुत जैविक खोज बायोडिग्रेडेबल सॉइल मॉइश्चराइजर ‘फसल अमृत’ ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। ईएफ पॉलीमर को सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के खिताब से नवाजा गया। जतिन जैन और क्योजी नाकाओ के नेतृत्व में टीम ने एक्सपो में प्रतिनिधित्व किया।

स्टार्ट अप के इनोवेटिव प्रयासों ने न केवल सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म दिया, बल्कि कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत की। उनकी तकनीक पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संसाधनों के कुशल प्रबंधन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। कृषि में फसल अमृत के उपयोग से 40% कम पानी का उपयोग होता है, 20% कम उर्वरक का उपयोग और इससे 15% उपज अधिक होती है। यह सम्मान न केवल ईएफ पॉलिमर के लिए, बल्कि भारत और राजस्थान के लिए भी गर्व की बात है, जो अपनी खोजों से जन-जन तक सकारात्मक प्रभाव पहुंचा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here