Home एजुकेशन जीत यूनिवर्स में प्री इन्क्यूबेशन प्रोग्राम की हुई शुरुआत

जीत यूनिवर्स में प्री इन्क्यूबेशन प्रोग्राम की हुई शुरुआत

0

‘एंटरप्रेन्योरशिप एज ए करियर ऑप्शन’ विषय पर वर्कशॉप आयोजित

जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जीत यूनिवर्स में गुरुवार को प्री इन्क्यूबेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई। इस प्रोग्राम के तहत ‘एंटरप्रेन्योरशिप एज ए करियर ऑप्शन’ विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें प्री इन्क्यूबेशन प्लेटफॉर्म— बिजस्टार्ट के संस्थापक हितेश पोरवाल ने स्टूडेंट्स को उद्यमशीलता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज पर काम किया जाना चाहिए और एक आइडिया कैसे पूरा जीवन बदल सकता है। उन्होंने बिजनेस व स्टार्टअप में अंतर बताते हुए जानकारी दी कि स्टूडेंट्स को उद्यमशीलता के सफर में आगे बढ़ने में क्या तैयारी करनी होती है और इसके लिए क्या आधाारभूत आवश्यकता क्या होती है।

पोरवाल ने बताया कि बिजस्टार्ट के जरिए जीत यूनिवर्स के सभी कोर्सेज के स्टूडेंट्स को इस सफर में आगे बढ़ने में मेंटरिंग, इन्क्यूबेशन व फंडिंग की मदद की जाएगी। उन्हें सरकारी नीतियों  से अवगत कराया जाएगा और समय—समय पर विशेषज्ञों के सेशन भी आयोजित कराए जाएंगे। जीत यूनिवर्स के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. संजय भंडारी ने बताया कि प्री इन्क्यूबेशन प्रोग्राम के जरिए स्टूडेंट्स के आइडियाज को स्टार्टअप में बदलने में मदद मिलेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version