Home Blog गोविन्द देव जी मंदिर में गोस्वामी श्री हित हरिवंश महाप्रभु का 551...

गोविन्द देव जी मंदिर में गोस्वामी श्री हित हरिवंश महाप्रभु का 551 वां प्राकट्य महोत्सव शुक्रवार से, अखिल भारतीय श्री हित राधावल्लभ समाज का आयोजन

422 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र। श्री गोविन्द देव जी मन्दिर के सत्संग भवन में शुक्रवार, 17 मई से गोस्वामी श्री हित हरिवंश महाप्रभु के 551 वां प्राकट्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय श्री हित राधावल्लभ समाज की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। संयोजक के. सी. सिंघल ने बताया कि शुक्रवार, 17 मई को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वीप प्रज्ज्वलन कर वैष्णव जनों द्वारा रचित भक्तमाल वाणी जी का विमोचन करेंगे। इसके पश्चात महाप्रभु के जीवन चरित्र पर लीला का मंचन होगा और छोटी सरकार, वृंदावन के प्रधान पीठाधीश्वर श्री हित प्रेम कुमार गोस्वामी का प्रवचन होगा।

18 मई को तालकटोरा स्थित सत्संग भवन से श्री गोविन्द देव जी मन्दिर के सत्संग भवन तक श्री राधावल्लभ लाल की बारात आएगी और ठाकुर जी के विवाहोत्सव का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी उपस्थित होंगी। 19 मई को महाप्रभु की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी और बधाई व उत्सव समाज होगा। तीनों दिन यह कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से रात 8 बजे तक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here