जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ डिजाइन एंड आर्ट्स ने आईआईआरएफ एजुकेशन रैंकिंग सर्वे में देशभर के संस्थानों में 18वीं रैंक हासिल की है। इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) की ओर से किए गए इस सर्वे के परिणाम में टॉप-20 में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के अलावा कोई और डिजाइन इंस्टीट्यूट जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है। इस आधार पर पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डिजाइन इंस्टीट्यूट की राजस्थान स्तर पर प्रथम रैंक रही है। सर्वे में एम्प्लॉयबिलिटी, टीचिंग-लर्निंग रिसोर्सेस, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रोजेक्ट व केस स्टडी एवं इनोवेशन जैसे पैमानों के आधार पर विभिन्न सरकारी व निजी इंस्टीटूट्स को यह रैंकिंग दी गई है।
उल्लेखनीय है कि आईआईआरएफ एनआईआरएफ की तरह ही एक रिसर्च निकाय है और इसके द्वारा विभिन्न पैमानों के आधार पर सर्वे करके शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग प्रकाशित की जाती है। इसका विस्तृत विश्लेषण और व्यापक रैंकिंग पैरामीटर इसे अन्य रैंकिंग फ्रेमवर्क से अलग बनाते हैं।